अजब गजब: शादी में इतना खुश था दूल्हा कि स्टेज पर नॉनस्टॉप नाचा, वापस बैठने के बाद कर दी कुछ ऐसी हरकत, सारे बाराती रह गए दंग

शादी में इतना खुश था दूल्हा कि स्टेज पर नॉनस्टॉप नाचा, वापस बैठने के बाद कर दी कुछ ऐसी हरकत, सारे बाराती रह गए दंग
  • शादी से खुश होकर स्टेज पर ही नाचने लगा दूल्हा
  • बढ़ा दीं लोगों की मुश्किलें
  • दुल्हन भी हो गई काफी ज्यादा शर्मिंदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई सारे वीडियोज देखने को मिलते हैं। कभी कोई छत पर नाचता नजर आता है तो कभी कोई अपनी शादी में। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी अपनी शादी के स्टेज पर नाचता नजर आ रहा है। काफी देर रोकने के बाद वो रुकता है और ऐसी हरकत कर देता है कि, दुल्हन के साथ-साथ कई सारे बाराती भी शर्मिंदा हो गए थे।

क्या था वीडियो में?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हा, ‘तेरे वास्ते फलक से मैं…’ गाने पर डांस कर रहा है। उसके स्टेप्स बड़े ही मजेदार हैं। हालांकि, लोग उसके लिए जमकर तालियां बजा रहे हैं और शोर मचा रहे हैं। कुछ देर बाद वो बैठ जाता है और फिर दुल्हन को देखने लगता है। उसके बाद वो अचानक सोफे पर ही दुल्हन की गोद में सिर रखकर लेट जाता है। लड़की शर्मिंदा होती दिखाई दे रही थी और सारे लोग उनके ऊपर फूलों की बारिश कर रहे थे। इतना ही नहीं, दूल्हा इतने पर ही नहीं रुका, उसके बाद उसने दुल्हन को भी खड़ा कर लिया और उसको भी साथ में नचाने लगा।

यह भी पढ़े -अकेले टहलना चाहती थी महिला, लेकिन टहलने से लगता था डर, तो महिला बन गई पुरुष, रात में किसी भी समय निकल जाती है टहलने, वीडियो हो रहा है वायरल

वीडियो हो रहा वायरल

इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही कई सारे लोगों ने कमेंट भी किया है। जिसमें एक ने कहा है कि, इसके लिए गरुड़ पुराण में अलग से सजा लिखी है। तो वहीं, दूसरे ने कहा कि अच्छा है मेरी शादी भले ही टाइम पर हो गई क्योंकि तब ये सब कुछ भी नहीं हुआ करता था। दूसरे ने कहा कि, ये करने के लिए बहुत ही ज्यादा हिम्मत चाहिए होती है।

Created On :   5 Feb 2025 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story