अजब गजब: गर्लफ्रैंड ने दिया अपने बॉयफ्रैंड को बिजनेस आइडिया, तो कुछ दिनों में ही दातुन बेचकर कमाए 40 हजार रुपए
![गर्लफ्रैंड ने दिया अपने बॉयफ्रैंड को बिजनेस आइडिया, तो कुछ दिनों में ही दातुन बेचकर कमाए 40 हजार रुपए गर्लफ्रैंड ने दिया अपने बॉयफ्रैंड को बिजनेस आइडिया, तो कुछ दिनों में ही दातुन बेचकर कमाए 40 हजार रुपए](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/29/1398556-.webp)
- गर्लफ्रैंड ने दिया बिजनेस करने का आइडिया
- दातुन बेचकर कमाए 40 हजार रुपए
- लोग दे रहे प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में कुंभ में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ है। साथ ही व्यापार में भी सभी छोटे और बड़े व्यापारियों दोनों को ही व्यापार में काफी ज्यादा फायदा हो रहा है। चाय, चाट-पकौड़ा बेचने वाले भी मजे की कमाई कर रहे हैं। वहीं, एक लड़के ने जब अपने बिजनेस के जरिए कमाई के बारे में बताया तो हर कोई हैरान हो गया था। लड़के ने बताया कि वो सिर्फ दातुन बेचकर चंद दिनों में 40 हजार रुपये से ज्यादा कमा चुका है। उसको ये गजब बिजनेस आइडिया उसकी गर्लफ्रेंड ने दिया था।
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स कुंभ मेले में दातुन बेचता नजर आ रहा है। शख्स ने बताया कि वो नीम का दातुन बेच रहा है। लड़के ने बताया कि वो कुछ ही दिनों में 30 से 40 हजार रुपये कमा चुका है। उसने बताया है कि कभी-कभी एक दिन में 5-6 हजार भी हो जाता है, कभी 10 हजार तक भी हो जाता है। उसने कहा है कि, "जितना दौड़भाग करेंगे, उतना पैसा मिलेगा!"
जिसके बाद जब उस लड़के से पूछा गया कि उसको ये बेचने का आइडिया कहां से आया तो, उसने बताया कि ये आइडिया उसकी गर्लफ्रैंड ने दिया था। गर्लफ्रेंड ने बताया कि इस बिजनेस में कोई निवेश नहीं है, मुफ्त में दातुन मिल जाता है और उसे ज्यादा से ज्यादा बेचकर पैसे कमाए जा सकते हैं। लड़के ने कहा है कि, वो अपनी गर्लफ्रैंड की वजह से ही इतना पैसा कमाया पाया है।
वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो को अब तक करीब47 लाख बार देखा जा चुका है। साथ ही कई सारे लोग प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ ने कहा कि, तब तो बहुत बड़ी अर्थशाष्त्री हैं हमारी भाभी जी! वहीं, दूसरे ने कहा कि, शादी उससे ही करना, एक दिन गाड़ी बंगला सब कुछ हो जाएगा। सभी लोग उस लड़के की गर्लफ्रैंड की तारीफ कर रहे थे और उस लड़के को सुझाव दे रहे थे कि वो उसको कभी ना छोड़े।
Created On :   29 Jan 2025 4:13 PM IST