अजब गजब: सड़क के किनारे बैठे नाई से फॉरेनर ने बनवाई दाढ़ी, बदले में दिए इतने ज्यादा रुपए कि लोगों का उबला खून!

- रोड के किनारे बैठे नाई से बनवाई दाढ़ी
- 100 रुपए में बनवाई दाढ़ी
- लोगों ने दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आपको कहीं ना कहीं हैरान कर देने वाला कॉन्टेंट नजर आ ही जाता है। कभी-कभी इंटरेस्टिंग चीजें भी नजर आ जाती हैं। तो कभी तो ये ही नहीं समझ आता है कि वीडियो ही क्यों बनाया है। लेकिन कुछ वीडियोज अच्छे और मजेदार भी होते हैं, जिसको देखकर हंसी भी आ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक विदेशी आदमी भारतीय बाजार में दाढ़ी बनवाता नजर आ रहा है। क्योंकि जब आप कहीं जाते हैं तो आपको भी चीजें ढूंढने के लिए घूमते हैं। ऐसे ही ये आदमी सड़क में बैठे नाई से अपनी दाढ़ी बनवाने लगा। लोगों ने वीडियो देखी तो उस आदमी को सलाह देने लगे।
फॉरेनर ने सड़क किनारे बैठकर बनवाई दाढ़ी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी आदमी सड़क के किनारे बैठे नाई से अपनी दाढ़ी बनवाता है। वो पहले उसकी दाढ़ी को ट्रिम करता है और उसकी दाढ़ी पर हेयर जेल लगाता है। इसी बीच उस आदमी के मुंह में बाल चला जाता है। इसके बाद वो नाई क्रीम लगाता और फिर उस्तरे से उसकी दाढ़ी बनाने लगता है। पूरा काम होने के बाद ही वो पाउडर लगाता है और बदले में उस आदमी से 100 रुपए लेता है। ये आदमी तो उसकी सर्विस से भी काफी ज्यादा सैटिस्टफाईड होता है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उसको काफी ज्यादा सलाह भी दी है।
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को सभी लोग काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं। इस वीडियो में अब तक 32 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और तीन लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसको लाइक किया है। साथ ही लोगों ने कमेंट करते हुए कहा है कि, 100 रुपए क्या 60 रुपए भी ऐसी सर्विस के लिए ज्यादा ही थे। तो कुछ ने कहा है कि यहां पर दाढ़ी बनवाने का मतलब है कि बीमारियों को इंविटेशन देना है।
Created On :   11 March 2025 6:00 PM IST