अजब-गजब: तलाक के लिए अब नहीं लगाना पड़ेगा कोर्ट-कचहरी का चक्कर, दो दिन ठहरने पर टूट जाता है सात जन्मों का रिश्ता

तलाक के लिए अब नहीं लगाना पड़ेगा कोर्ट-कचहरी का चक्कर, दो दिन ठहरने पर टूट जाता है सात जन्मों का रिश्ता
  • लगातार बढ़ रहे तलाक के मामले
  • नींदरलैंड के व्यापारी ने खोला तलाक होटल
  • वीकेंड गुजारने पर टूट जाता है शादी का रिश्ता

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आजकल पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बात पर शुरू हुई लड़ाई तलाक तक पहुंच जाती है। आए दिन तलाक की खबरें सुनने और पढ़ने को मिलती हैं। तलाक लेने के लिए लोग महीनों कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाते हैं। लेकिन अब एक ऐसा ट्रेंड सामने आया है जिसमें तलाक लेने के लिए अब सिर्फ एक से दो दिन ही काफी होंगे।

दरअसल, नीदरलैंड्स के एक व्यापारी द्वारा एक नया बिजनेस मॉडल लाया गया है। इस व्यापारी का नाम जिम हाफेन्स है, जिसने एक होटल शुरू किया है। दावा है यहां पर लोग शादीशुदा होकर चेक इन करते हैं और वीकेंड के बाद तलाकशुदा के रूप में चेक आउट करते हैं। होटल में लोगों को तलाक का पूरा पैकेज दिया जाता है। कानूनी प्रक्रियाओं के यहां वकीलों और मध्यस्थों की टीम मौजूद रहती है। शुक्रवार को होटल पहुंचे और रविवार को अपनी शादी खत्म करके बाहर निकलें। इसमें कपल को उनके तलाक के कागजात भी दिए जाते हैं। इन सभी काम के लिए एक फीस भी डिसाइड की गई है।

होटल में कपल्स को ऐसा माहौल बनाकर दिया जाता है, जिससे तलाक लेना आसान हो जाता है। होटल में ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि एक ही समय में एक साथ कानूनी सलाह, मनोवैज्ञानिक सपोर्ट और मेडिएशन दी जाती है, जिससे तलाक की प्रक्रिया को बिना किसी तनाव के पूरा किया जा सके।

नीदरलैंड के हर्मोन शहर में स्थित इस होटल का नाम 'The Separation Inn' है। नीदरलैंड्स में इस इस होटल की धूम है। अब तक 17 जोड़े इस होटल में आ चुके हैं जिनमें से 16 ने खुशी से तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर किए। यह अनोखा होटल देश के साथ विदेशों में भी चर्चा का केंद्र बन गया है। होटल के फाउंडर जिम हाफेन्स ने ऐसी ही होटल दुनिया के कई शहरों में खोलने की योजना बनाई है।

Created On :   23 Nov 2024 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story