अजब गजब: कैदी को पकड़ा दी सिपाही ने बाइक, पीछे पैसेंजर बनकर बैठा पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, एसपी ने जांच के दिए आदेश
- पुलिस ने चलवाई कैदी से बाइक
- सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
- एसपी ने जांच करने के दिए आदेश
डिजिटल डेस्क, भोपाल। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की पुलिस व्यवस्था पर कई सारे सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सबको सवाल करने पर मजबूर कर दिया है। उस वीडियो में एक कैदी हाथ में हथकड़ी पहने हुए बाइक चलाता हुआ नजर आ रहा था और उसके पीछे एक सिपाही हेलमेट पहनकर बैठा हुआ था। ये वीडियो यूपी के मैनपूरी का बताया जा रहा है। जिसको कार में बैठे एक आदमी ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं।
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि कुल 18 सेकंड का है। वीडियो में एक कैदी के हाथों में हथकड़ी के साथ रस्सी बंधी हुई थी और वो बाइक चला रहा था। बाइक के पीछे सिपाही बैठा हुआ था। वीडियो को बनाने वाले कार सवार ने दावा किया है कि ये घटना भोगांव इलाके की है। लेकिन इस बात की अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर इस वायरल हो रहे वीडियो को लेकर पुलिस व्यवस्था पर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं।
एसपी का क्या है कहना?
एसपी ने कहा है कि, इस मामले की जांच कराई जाएगी और अगर ये वीडियो जिले के किसी भी थाने के सिपाही का निकलता है, तो उसके खिलाफ विभाग की कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   16 Dec 2024 5:42 PM IST