अजब गजब: बच्चे को मां का है इतना ज्यादा खौफ, बाघ ने पकड़ी टी-शर्ट तो बच्चे को बाघ का नहीं मां का लगा डर!

- बाघ ने पकड़ ली बच्चे की टी-शर्ट
- बच्चे को बाघ का नहीं मां का डर सताया
- वायरल हो रहा वीडियो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मांएं जितना ज्यादा अपने बच्चों से प्यार करती हैं उतना ही डांटती भी हैं, जिससे बच्चे गलत काम में ना लग जाएं। हालांकि, आजकल की मांएं अपने बच्चों को बिल्कुल भी नहीं मारती हैं और ना ही डांटती हैं। लेकिन पहले की मांएं बच्चों को डांटने और मारने से बिल्कुल भी संकोच नहीं करती थीं, क्योंकि बच्चे सुधर जाते थे।
देखा जाए तो मां की मार बच्चों को सही ट्रैक पर चलने के लिए जरूरी भी होती है। ऐसा ही डर एक बच्चे के अंदर देखने को मिल रहा है। जो बाघ के सामने भी अपनी मां से डर रहा था। उस बच्चे का वीडियो अब बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। जिस पर लोग भी प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि, बच्चे को पता है कि घर पर शेरनी है।
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें एक पिंजड़े में बाघ बैठा है और पिंजड़े के बाहर एक बच्चा बैठा है और वो बाघ ने मुंह से बच्चे की टी-शर्ट पकड़ी है और छोड़ नहीं रहा है। बाघ भी एक बच्चा ही लग रहा था, लेकिन उसके बाद भी ऐसे जानवर के पास होने पर ही उससे डर लगने लगता है। पर बच्चे को बाघ की चिंता नहीं थी, उस बच्चे को अपनी मां की चिंता थी। वो बार-बार बाघ से कह रहा था कि, मेरी-टी-शर्ट छोड़ दे, मम्मी डांटेगी! बाघ के सामने होते हुए भी उस बच्चे को अपनी मां की ही चिंता थी। वीडियो मजेदार तो था ही साथ ही डेंजर भी था, क्योंकि अगर बाघ के मुंह से बच्चे को लग जाती तो परेशानी हो जाती।
वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक ने कहा कि, शर्म नहीं आती, वीडियो बनाते हुए अगर बाघ ने बच्चे की उंगली पकड़ ली तो क्या होगा! इसके बाद एक ने कहा कि, सफेद बाघ को बेलन के कहर के बारे में पता नहीं है। वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा है कि, बेटे को पता है घर में एक शेरनी है।
Created On :   6 Feb 2025 12:37 PM IST