अजब गजब: बाथरूम से भी छोटे फ्लैट का है टूबीएचके जितना किराया, वीडियो में कंजस्टेड कमरे का किराया सुनकर लोग हो गए हैरान!

बाथरूम से भी छोटे फ्लैट का है टूबीएचके जितना किराया, वीडियो में कंजस्टेड कमरे का किराया सुनकर लोग हो गए हैरान!
  • बेंगलुरु में लिया बाथरूम जितना रूम
  • छोटा सा रूम था लड़के का
  • किराया सुनकर लोगों के उड़ गए होश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में हमें बहुत कुछ देखने को मिलता है, जिसमें कुछ अच्छा और कुछ बुरा भी होता है। कई बार तो कुछ ऐसी चीजें भी दिख जाती है, जिसे देखकर या सुनकर हम हैरान हो जाते हैं। इस समय एक ऐसी ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स बैंगलुरू जैसी हाई टेक सिटी में किराए पर मिले कमरे का दृश्य दिखा रहा है।

बता दें, कि दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों में किराए के कमरे में रहने वाले लोग इस वीडियो को देखकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे। वीडियो में कह रहा है कि जिस छोटे से कमरे में मैं खड़ा हूं। इस कमरे का किराया 25 हजार रुपये महीने का देना पड़ता है। इसके अलावा शख्स छोटे से कमरे के फायदे भर-भरकर गिनवाने लगे, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

छोटा सा कमरा, लेकिन किराया इतना ज्यादा

देश की सिलिकॉन वैली के नाम के जाने वाले शहर बैंगलुरू का यह एक कमरा आप देख सकते हैं। इसमें आपको एक व्यक्ति कमरा खोलकर अंदर जाते हुए दिख रहा होगा। जिसमें वह कमरे के बीच में खड़ा है और अपने दोनों हाथ फैलाकर कमरे के दोनों साइड की दिवार को छू सकता है। इसके बाद शख्स बताता है कि कमरे में सिर्फ बिस्तर पर सोने की जगह है। इसके अलावा कोई और समान नहीं रखा जा सकता है। कमरे के साथ एक छोटी सा बालकनी भी है। जिसमें भी मुश्किल से एक आदमी खड़ा हो सकता है।

यह भी पढ़े -शादी में इतना खुश था दूल्हा कि स्टेज पर नॉनस्टॉप नाचा, वापस बैठने के बाद कर दी कुछ ऐसी हरकत, सारे बाराती रह गए दंग

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम अकाउंट पर abhiskks_17 के नाम से पोस्ट किया गया है और कहा जा रहा है कि इस छोटे से कमरे के लिए 25 हजार रुपये महीने का देना पड़ता है। बैंगलुरू में इस तरह के कमरे को वन बेडरूम बालकनी फ्लैट कहते हैं। अगर वीडियो की बात करें तो 2 दिन के अंदर ही 10 लाख से ज्यादा बार लोगों ने देख लिया है। इसके अलावा लोगों ने कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि यह तो मुंबई से भी ज्यादा महंगा शहर है। वहीं कुछ और यूजर्स ने लिखा है कि मुझे वीडियो देखकर अपनी आखों पर यकीन नहीं हो रहा है कि क्या ये सच है।

Created On :   11 Feb 2025 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story