अजब गजब: रुपए निकालने के लिए महिला पहुंची बैंक, तो चेक पर लिखा था कुछ ऐसा कि पढ़कर कैशियर के उड़ गए होश

रुपए निकालने के लिए महिला पहुंची बैंक, तो चेक पर लिखा था कुछ ऐसा कि पढ़कर कैशियर के उड़ गए होश
  • बैंक में पहुंची महिला
  • पढ़कर हो गया कैशियर बेहोश
  • ये लिखा था चेक पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया है। बहुत से लोग वो बजट समझ नहीं पाते हैं। लेकिन कहीं अगर रुपयों की बात आती है तो बहुत से लोग नहीं समझ पाते हैं क्योंकि उसको समझ पाना ज्यादा आसान नहीं होता है। उसमें काफी टेक्निकल चीजें भी शामिल होती हैं। बैंक का काम भी इसी तरह का होता है। चेक भरना हो या फिर जमा-पर्ची को फिल करना हो, लोगों को हमेशा दूसरों की मदद चाहिए होती है। कई बार तो लोग उल्टा-सीधा भर देते हैं, जिसके बाद वो हंसी के पात्र बनते हैं। हाल ही में एक चेक की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला ने ऐसा कुछ लिख दिया, जिसे पढ़ने के बाद निश्चित तौर पर बैंक का कैशियर बेहोश हो गया होगा!

इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक IDBI बैंक के चेक की फोटो वीडियो के तौर पर पोस्ट की गई है जिसमें एक चेक को भरने वाली महिला का नाम संगीता है। महिला ने चेक को इतना गलत भरा है, जितना आप सोच भी नहीं सकते। वो इसलिए क्योंकि उसने जहां रुपये को शब्दों में लिखने थे, वहां पर कुछ ऐसी चीज लिख दी थी कि कैशियर भी सोच पर पड़ गया था। चेक पर तारीख दिसंबर 2024 की लिखी हुई थी।

महिला ने क्या लिखा था?

पोस्ट में आराम से देख सकते हैं कि नाम की जगह पर संगीता लिखा है। जहां रुपये का विवरण शब्दों में करना था, वहां लिखा है- जितने रुपये बैंक में हों! जहां संख्या में रुपए लिखने हैं, वहां पर भी शब्दों में लिखा है- बैंक का सारा पैसा। चेक तो असली लग रहा है क्योंकि खाते की संख्या भी लिखी नजर आ रही है। उस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया- ये संगीता ने क्या किया, पूरा बैंक खाली कर दिया!

वायरल हो रही है चेक की फोटोज

इस पोस्ट को अब तक 13 हजार लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर अब तक कमेंट तो नहीं किया है, लेकिन ऐसी फोटोज और वीडियोज काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं, जिसमें चेक या जमा पर्ची पर लोग काफी ज्यादा पर अजीब चीजें देखने को मिलता है। कुछ दिन ऐसे ही एक जमा पर्ची के बारे में बताया गया है।

Created On :   1 Feb 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story