अजब गजब: सरकारी अफसर बनने चाह में युवक ने अपनाया गलत रास्ता, निकाली ऐसी तरकीब जिसे सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, जानें पूरा मामला

सरकारी अफसर बनने चाह में युवक ने अपनाया गलत रास्ता, निकाली ऐसी तरकीब जिसे सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, जानें पूरा मामला
  • महाराष्ट्र में समाजकल्याण विभाग में निरीक्षक पद के लिए 18 मार्च को परीक्षा हुई
  • मोबाइल से चीटिंग करते पकड़ाया उम्मीदवार
  • पुलिस ने लिया हिरासत में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के अधिकांश युवाओं की इच्छा होती है कि वो सरकारी नौकरी करें। इसके लिए कुछ लोग मेहनत करते हैं तो कुछ शॉर्टकट की तलाश में गलत रास्ते को अपनाते हैं। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में अधिकारी बनने का सपना देखने वाले एक युवक ने गूगल को ही नकल के लिए काम पर लगा दिया है। इस छात्र का नाम अक्षय फकीरचंद चव्हाण है।

उसने अपने मोबाइल को सीपीयू के पीछे छिपा दिया था और उत्तर के लिए गूगल का इस्तेमाल किया। वहां परीक्षा देने आए एक अन्य परीक्षार्थी ने संदेह होने पर इसकी जानकारी पर्यवेक्षकों (एग्जामिर्स) को दी। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें सच्चाई सामने आई। इसमें अक्षय को नकल करते हुए पाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि बाद में उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

निकाली थी यह तरकीब

बता दें कि महाराष्ट्र में समाजकल्याण विभाग में निरीक्षक पद के लिए मंगलवार को ऑनलाइन परीक्षा हुई। 18 मार्च को चिकलठाणा औद्योगिक क्षेत्र के आयऑन डिजिटल केंद्र में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान अक्षय चव्हाण चालाकी से मोबाइल लेकर परीक्षा कक्ष के अंदर गया था। जहां अक्षय ने मोबाइल को सीपीयू के पीछे छिपा दिया था। वहां मौजूद एक उम्मीदवार ने ये देखकर उसकी जानकारी पर्यवेक्षक को दी। सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच के बाद मोबाइल का उपयोग स्पष्ट हो गया। इसके बाद अक्षय चव्हाण को हिरासत में लेकर MIDC सिडको पुलिस के पास ले जाया गया।

Created On :   20 March 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story