अजब गजब: हजार किलो से भी ज्यादा वजन का बैल है करीब 40 बच्चों का पिता, लाखों रुपए मिलने के बाद भी नहीं है मालिक बेचने को तैयार!

हजार किलो से भी ज्यादा वजन का बैल है करीब 40 बच्चों का पिता, लाखों रुपए मिलने के बाद भी नहीं है मालिक बेचने को तैयार!
  • गुजरात का बैल है बहुत ही ज्यादा मशहूर
  • 1650 किलो का बैल पवन खींचता है मेले में सबका ध्यान
  • लाखों की कीमत लोग हैं देने को तैयार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के बनासकांठा जिले में वडगाम के एक 1650 किलो का एक बैल सैंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हुआ है। ये बैल बहुत ही शांत स्वभाव का है और ये अपने खास गुणों की वजह से ही जाना जाता है और लोगों में प्रिय है। वडगाम के भरत चौधरी के मालिकाना हक वाले इस बैल का नाम पवन है। ये बैल मेले में आए सभी लोगों का काफी ज्यादा ध्यान केंद्रित करता है। ये बैल मुरा नस्ल का है और इसकी उम्र चार साल है। पवन का वजन 1650 किलो है जो कि इसकी विशेषता है। पवन की माता का नाम भीम और पिता का नाम मोदी है।

शांत है स्वभाव

बता दें कि पवन की सबसे खास विशेषता उसका शांत स्वभाव है। उसकी माता भीम का दूध उत्पादन बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली था। एक वत्स में 5300 से 5400 लीटर, यानी दिन भर का करीब 24 लीटर हुआ। यह वंशीय गुण पवन की संतति में भी देखने को मिल सकता है।

80 लाख रुपए देने के लिए लोग तैयार

पवन की देखभाल के लिए भरत चौधरी महीने में 35 से 40 हजार रुपये खर्च करते हैं। उसको गाजर, चुकंदर, गुड़, तेल और घी के साथ अन्य हैल्दी चीजें खिलाई जाती हैं। इस बैल को एक बार 80 लाख रुपये में खरीदने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन भरत चौधरी ने उसे बेचने से मना कर दिया था।

मेले में बना सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

पिछले दो साल से पवन जसरा मेले में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हुआ है। बीते साल ये विजेता बना था और इस साल भी लोग इसको दूर-दूर से देखने आ रहे हैं। इस बार वापस से इसने सभी का दिल जीत लिया है।

Created On :   26 Feb 2025 11:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story