अजब गजब: हजार किलो से भी ज्यादा वजन का बैल है करीब 40 बच्चों का पिता, लाखों रुपए मिलने के बाद भी नहीं है मालिक बेचने को तैयार!

- गुजरात का बैल है बहुत ही ज्यादा मशहूर
- 1650 किलो का बैल पवन खींचता है मेले में सबका ध्यान
- लाखों की कीमत लोग हैं देने को तैयार
शांत है स्वभाव
बता दें कि पवन की सबसे खास विशेषता उसका शांत स्वभाव है। उसकी माता भीम का दूध उत्पादन बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली था। एक वत्स में 5300 से 5400 लीटर, यानी दिन भर का करीब 24 लीटर हुआ। यह वंशीय गुण पवन की संतति में भी देखने को मिल सकता है।
80 लाख रुपए देने के लिए लोग तैयार
पवन की देखभाल के लिए भरत चौधरी महीने में 35 से 40 हजार रुपये खर्च करते हैं। उसको गाजर, चुकंदर, गुड़, तेल और घी के साथ अन्य हैल्दी चीजें खिलाई जाती हैं। इस बैल को एक बार 80 लाख रुपये में खरीदने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन भरत चौधरी ने उसे बेचने से मना कर दिया था।
मेले में बना सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
पिछले दो साल से पवन जसरा मेले में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हुआ है। बीते साल ये विजेता बना था और इस साल भी लोग इसको दूर-दूर से देखने आ रहे हैं। इस बार वापस से इसने सभी का दिल जीत लिया है।
Created On :   26 Feb 2025 11:54 PM IST