अजब गजब: सोते हुए शख्स के एआई ने कर दिया ऐसा काम कि सुबह उठने के बाद फोन पर फोन आना हो गए शुरू, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

सोते हुए शख्स के एआई ने कर दिया ऐसा काम कि सुबह उठने के बाद फोन पर फोन आना हो गए शुरू, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान
  • एआई ने किया काम आसान
  • बना देता था जॉब के हिसाब की सीवी
  • 50 से ज्यादा कंपनियों के आए कॉल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेस आज के समय में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और तो और ये सब कुछ कर सकता है। इससे जुड़े कई सारे किस्से सुनने को मिलते रहते हैं। ऐसे ही एक किस्सा भी सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है। ये बात तो हम सभी जानते हैं कि आज के समय में नौकरी ढूंढना कितना ज्यादा मुश्किल है, लेकिन आज के समय में ये AI की मदद से सब कुछ बहुत ही ज्यादा आसान हो चुका है। इसी से जुड़ी एक कहानी भी सामने आई है।

AI ने किया लोगों का काम आसान

ये बात हम सभी जानते हैं कि आज के समय में AI ने लोगों के लिए कई ऐसे रास्ते खोल दिए हैं, जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। सामने एक केस आया है, जहां एक शख्स ने AI की मदद से 1000 नौकरियों के लिए एकसाथ आवदेन दिया और देखते ही देखते उसकी किस्मत पूरी तरीके से बदल गई है। उसके इस काम के चलते उसके पास एकसाथ 50 से ज्यादा कॉल आने लगीं और वो देखते ही देखते उस शख्स के लिए ये मुश्किल हो गया कि वो किस नौकरी के लिए आवेदन करे।

क्या किया AI ने?

इस अनोखी कहानी को एक बंदे ने रेडिट के GET Employed फॉर्म पर शेयर किया है। यहां एक यूजर ने बताया कि उसने एक बॉट तैयार किया है, जो सिर्फ इसलिए डिजाइन किया गया था जो उसके लिए 1000 से ज्यादा नौकरियों के लिए आवेदन करे। इसमें हैरानी की बात तो ये है कि, ये सारे काम उस समय हुए जब वो नींद में था। इसका काम केवल नौकरी तलाश करना नहीं है बल्कि ये उम्मीदवारों की जानकारी को पढ़कर उनके नौकरी के विवरण के मुताबिक CV और कवर लेटर भी तैयार करता है। इसके साथ ही ये बॉट नौकरी के लिए पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भी तैयार करता है और स्वचालित रूप से आवेदन जमा करता है।

इस बॉट ने ऐसा काम किया कि उसके पास एक महीने में 50 से ज्यादा ऑफर लेटर आ गए थे। मजे की बात तो ये है कि हर नौकरी के लिए अलग और स्पेशल CV तैयार की थी। जो आराम से स्क्रीनिंग सिस्टम को आसानी से पार कर लेती है और रिजेक्शन का चांस पूरी तरीके से खत्म हो जाता है। शख्स ने आगे बताया कि इस तरह, बॉट ने न केवल मेरी मेहनत बचाई गै, बल्कि शानदार रिजल्ट्स भी दिए हैं।

Created On :   10 Jan 2025 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story