अजब गजब: ट्रेन की पटरी के किनारे क्यों लगाए जाते हैं सी/फा और W/L वाले बोर्ड? जानें इसके पीछे का कारण

ट्रेन की पटरी के किनारे क्यों लगाए जाते हैं सी/फा और W/L वाले बोर्ड? जानें इसके पीछे का कारण
  • जानिए क्या है वजह

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अधिकतम लोगों को ट्रेन से यात्रा करने में बहुत ही मजा आती है। उनको बहुत पसंद होता है ट्रेन में नए लोगों से मिलना, पूरे रास्ते का आनंद लेना और तो और अलग-अलग तरह के ज्ञान भी मिलते हैं। आप लोगों ने रोडों पर लगे बोर्ड्स तो देखे ही होंगे। हर बोर्ड पर कोई ना कोई साइन होता है या इन पर कुछ तो लिखा होता है। हर बोर्ड के साइन का कुछ ना कुछ मतलब होता है। ऐसे ही आपने ट्रेन से ट्रेवलिंग करते वक्त भी पटरी के किनारे बोर्ड्स देखे होंगे जिसपर सी/फा या W/L लिखा होगा। क्या आप जानते हैं इस बोर्ड का क्या मतलब होता है? शायद ही इसके बारे में किसी को जानकारी होगी। चलिए जानते हैं इन बोर्ड्स का क्या मतलब होता है।

जैसा कि आप जानते हैं कि हर बोर्ड का कोई मतलब होता है। वैसे ही ट्रेन की पटरियों के किनारे लगे बोर्ड्स जिसपर सी/फा या W/L लिखा होता है। एक शख्य ने अपने यूट्यूब विडियो के माध्यम से इस बोर्ड के बारे में बताया है। वो अपने विडियो मे पटरी के बगल में लगे पोल की ओर इशारा कर रहा था जिस पर सी/फा या W/L लिखा रहता है। क्या आप जानते हैं इसके बारे में?

क्या आप जानते हैं सी/फा और W/L का मतलब?

उस व्यक्ति ने अपने वीडियो में बताया है कि सी/फा का मतलब होता है 'सीटी' और 'फाटक'। वहीं W/L का मतलब होता है 'व्हिसल' और 'क्रॉसिंग' होता है। ये बोर्ड खास तौर पर लोको पायलट यानी ट्रेन ड्राइवर के लिए होते हैं। ये ट्रेन ड्राइवर के लिए ही लगाए जाते हैं, ये उनके लिए एक तरीके का संकेत होता है। जब ड्राइवर इस स्थान या इस बोर्ड को देखे तो वह यहां से आगे सीटी बजाना शुरू कर दें। इसका ये भी मतलब होता है कि सतर्कता बरतें और ट्रेन को धीरे कर दें। यह बोर्ड दिख जाए तो इसका मतलब होता है कि आगे फाटक या लेवल क्रॉसिंग है। इस तरह से फाटक पर खड़े लोग सातर्क हो जाएंगे और क्रॉसिंग पार करने की कोशिश नहीं करेंगे।

Created On :   29 Jun 2024 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story