अजब गजब: कबाड़ गाड़ी के हिस्से निकालते समय अचानक से खुले एयरबैग, हैरान रह गया शख्स

कबाड़ गाड़ी के हिस्से निकालते समय अचानक से खुले एयरबैग, हैरान रह गया शख्स
  • खराब गाड़ी के खुले एयरबैग्स
  • लोगों ने दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अक्सर हमारे जीवन में कुछ ऐसे काम हो जाते हैं जिनसे हम हैरान तो होते हैं। लेकिन वह घटनाएं बहुत ही फनी हो जाती हैं। जिसे हम कई दिनों तक याद रखते हैं। ऐसी ही एक वायरल वीडियो में घटना सामने आई है। जिसमें एक कार जंकयार्ड में खड़ी होती है जिसके हाल बहुत ही बेहाल थे। साथ ही उसके सारे अंजर-पंजर ढीले हो चुके थे। उस गाड़ी में बैठकर एक आदमी दूसरे हिस्से निकाल रहा होता है। तभी अचानक से कार के एयरबैग खुल जाते हैं। हालांकि एयरबैग्स किसी कार एक्सीडेंट के समय खुलते हैं लेकिन कार के इतने बुरे हाल होने के बाद एयरबैग खुलना लोगों के लिए एक बहुत ही फनी बात बन गई थी।

वीडियो में हैरानी की बात यही है कि कार के इतने खराब हाल होने के बाद भी कैसे एयरबैग्स खुल गए। इस मुमैंट पर कैप्शन भी लिखा गया है कि "कार को अब पता चला है कि एक्सीडेंट हुआ है।" वहीं वीडियो पर सवाल भी उठ रहे हैं कि एक्सीडेंट होने और इतने ज्यादा बुरे हाल होने के बाद एयरबैग की सक्रीयता कैसे हुई। क्योंकि एयरबैग्स को तो पहले ही खुल जाना चाहिए था।

खटारा कार का एयरबैग खुलना एक बहुत ही अनोखी बात है। क्योंकि कार पूरी तरह से टूटी-फूटी नजर आ रही थी। ऐसे में उसका तो स्टार्ट होना ही बड़ी बात है और एयरबैग्स का खुलना तो कोई सोंच ही नहीं सकता। ऐसे में एयरबैग्स का खुलना हैरान कर देता है। जिसका सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजाक बनाया है।

क्या है लोगों की प्रतिक्रिया?

वीडियो को एक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है। जिसे लाखों लोगों के व्यूज मिले हैं। साथ ही इस पर लोगों ने कमेंट भी किया है। जिसमें एक ने कहा, "इच्छादारी नाग तो सुना था लेकिन इच्छादारी एयरबैग आज पहली बार देख रहा हूं।" इसके अलावा दूसरे ने लिखा कि "इसे ही कहते हैं भगवान के घर देर है अंधेर नहीं।" तो वहीं तीसरे ने कहा, "कार के एयरबैग्स- 'मैं अपनी इच्छानुसार खुलता हूं।'" वहीं एक ने कहा, "कोमा में थी, तब से आज होश आया है।"

Created On :   13 Aug 2024 11:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story