अजब-गजब: पति-पत्नी की ये जोड़ी आपको भी कर देगी हैरान, 21 साल की जैकी को 63 साल के डेव से हुआ प्यार, सात साल पहले कर चुके हैं एक-दूसरे से शादी

पति-पत्नी की ये जोड़ी आपको भी कर देगी हैरान, 21 साल की जैकी को 63 साल के डेव से हुआ प्यार, सात साल पहले कर चुके हैं एक-दूसरे से शादी
  • 21 साल की जैकी को 63 साल के डेव से हुआ प्यार
  • सात साल पहले कर चुके हैं एक-दूसरे से शादी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कहा जाता है की प्यार अंधा होता है। एक कपल इस कहावत को पूरी तरह से सच साबित करते दिखाई दे रहे हैं। ये कपल लगभग सात साल पहले शादी के बंधन में बंध चुका है और हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहा है। दोनों एक दूसरे के प्यार में इस तरह डूबे की देश और उम्र दोनों के फर्क को भूल गए। पति-पत्नी की यह जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है। दरअसल, पति और पत्नी के उम्र में दस या बीस नहीं बल्कि 42 सालों का फासला है। यही कारण है की यह जोड़ी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, लोग जब दोनों को साथ देखते हैं तो इन्हें दादा और पोती की जोड़ी समझ लेते हैं क्योंकि जैकी महज 28 साल की है जबकि उसका पति डेव 70 साल का है। जैकी और डेव सात साल पहले ही शादी कर चुके हैं। उस वक्त जैकी की उम्र मात्र 21 साल थी जबकि डेव 63 साल के होने के कारण सीनियर सिटिजन बन चुके थे।

सोशल मीडिया पर किया जाता है ट्रोल

आजकल सोशल मीडिया का दौर है और हर कोई इन प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद होता है। जैकी भी सोशल मीडिया पर हैं और अपनी जिंदगी की झलक दूसरे यूजर्स के साथ शेयर करती रहती हैं। बाकी यूजर्स को जैकी और डेव की जोड़ी काफी अटपटी लगती है और कमेंट सेक्शन में अन्य यूजर्स अपनी हैरानी जाहिर भी करते रहते हैं। यह सिलसिला बस यहां नहीं थमता है और यूजर्स जैकी और डेव को जमकर ट्रोल भी करते हैं।

जैकी ट्रोलिंग से काफी परेशान रहती है और कई बार बहुत दुखी भी हो जाती हैं। ट्रोलर्स मानते हैं की जैकी एक गोल्ड डिगर हैं और उन्होंने सिर्फ पैसों की खातिर डेव के साथ शादी की है। इन कमेंट्स को पढ़कर जैकी काफी परेशान हो जाती है क्योंकि वो डेव से सच में प्यार करती हैं। इन ट्रोलर्स से परेशान होकर जैकी कई बार इन्हें काफी सुनाती हैं। ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब देने से जैकी कभी भी पीछे नहीं हटती हैं।

डेटिंग ऐप ने बना दी जोड़ी

जैकी से डेव की मुलाकात सात साल पहले हुई थी जब वो फिलिपीन्स घूमने गए थे। वहां एक डेटिंग ऐप के जरिए दोनों की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद जैकी और डेव को एक-दूसरे से प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। फिलिपीन्स में डेव से शादी करने के बाद जैकी उनके साथ रहने के लिए अमेरिका आ गई।

Created On :   12 Oct 2023 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story