अजब गजब: सोशल मीडिया पर इस जगह के झरने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, झरने का बहाव है इतना तेज जिससे हिलने लगती है आसपास की चट्टानें

सोशल मीडिया पर इस जगह के झरने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, झरने का बहाव है इतना तेज जिससे हिलने लगती है आसपास की चट्टानें
  • डेटिफॉस वॉटरफॉल का वीडियो हो रहा वायरल
  • सोशल मीडिया पर वीडियो देख यूजर्स हो रहे हैरान
  • बहाव से हिलने लगती है चट्टानें

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दुनिया में ऐसी कई जगह मौजूद है जो अपने प्रकृतिक सौंदर्य के लिए जानी जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही जगह से जुड़ा वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जहां के मनमोहक नजारे को देखकर लोगों का दिल मंत्रमुग्ध हो रहा है। यह जगह आइसलैंड में डेटिफॉस के नाम के वॉटरफॉल से प्रसिद्ध है। वत्नाजोकुल नेशनल पार्क में मौजूद यह विकराल झरना अपने सुंदर और प्राकृतिक खूबी से लोगों का मन मोह रही है। दुनिया में इसे यूरोप का सबसे ताकतवर और आइसलैंड का सबसे विशाल झरने के रूप में जाना जाता है। बताया जाता है कि इस झरने का बाहव इतना ज्यादा मजबूत है कि इससे आसापास की चट्टाने कांपने लगती हैं। इस चीज को आप अपने हाथों से भी फील कर सकते हैं। वीडियो में झरने के मंजर को देखकर कई लोग हैरत में भी पड़ गए हैं।

वीडियो हो रहा वायरल

इस वीडियो को @EnArteGaleria2 ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया है। जिसमें आप धुंआधार वॉटरफॉल के बहाव को तेजी से बहते हुए देख सकते हैं। साथ ही, इस वीडियो में झरने से पानी को एक घाटी में बहते हुए भी देखा जा सकता है। इस अद्भुत नजारे को देखकर आप दंग रह जाएंगे। इस वीडियो की अवधि 13 सेंकड की है। जानकारी की मुताबिक, इस विशाल झरने को देखने के लिए सालान सैकड़ो यात्री यहां पहुंचते हैं।इस स्थान की एक खास विशेषता भी है। दरअसल, यहां जो भी लोग इस झरने को देखने आते हैं तो वह पानी के तेज बहाव के चलते आसपास की चट्टानों के कंपन को भी महसूस करते हैं। साथ ही, वहां तेज आवाजे भी आती है, जो सुनने में किसी भीषण बारिश की जैसे लगती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आइसलैंड में स्थित डेटिफॉस वॉटरफॉल जोकुल्सा फ़जोलम नदी के पास पाई जाती है। इस झरना का पानी वत्नाजोकुल ग्लेशियर से बहते हुए आता है। जिसकी चौड़ाई करीब 100 मीटर जितनी है, जो जोकुलसारग्लजुफुर घाटी तक लगभग 45 मीटर के नीचे जाकर बहती है। झरने के दोनों ओर चट्टानों भी मौजूद है।

बेहद तेज है झरने की रफ्तार

दुनियाभर के प्रसिद्ध झरनों में से एक इस झरना का बाहव बेहद तीव्र है। जानकारी के मुताबिक इस झरने का औसतन वॉल्यूम डिस्चार्ज 193 क्यूबिक मीट प्रति सेंकड है। यदि इसे प्रति दिन के हिसाब से जुड़े तो यह करीब 4,400,400,000 यूएस गैलन की स्पीड से बहता है। मिनट में इसकी गणना करीब 3,059,436 यूएस गैलन जितनी होगी। कहा जाता है जब वत्नाजोकुल ग्लेशियर आइसकैप पर हिमखंड पिघलना शुरू हो जाता है, तब झरना की क्षमता काफी ज्यादा हो जाती है।

Created On :   28 Jan 2024 1:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story