WPL 2025: काम आई जॉर्जिया वॉल की रिकॉर्ड पारी, यूपी वॉरियर्स ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, आरसीबी को 12 रनों से रौंदा

काम आई जॉर्जिया वॉल की रिकॉर्ड पारी, यूपी वॉरियर्स ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, आरसीबी को 12 रनों से रौंदा
  • यूपी वॉरियर्स ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
  • यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 12 रनों से रौंदा
  • टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल ने खेली 99 रनों की रिकॉर्ड पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मैच यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने 12 रनों से जीत हासिल कर ली है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 226 रनों का टारगेट सेट किया था। जिसके जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की पूरी टीम केवल 213 रनों पर ढ़ेर हो गई।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम को सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वॉल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 77 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन इसके बाद 39 रन बनाकर ग्रेस हैरिस पवेलियन लौट गई। वहीं, ग्रेस के बाद बल्लेबाजी करने उतरी केपी नवगिरे ने टीम के लिए 46 रन बनाए। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन आउट होते जा रहे थे। लेकिन जॉर्जिया ने दूसरे छोर को काफी मजबूती के साथ पकड़ रखा था और टीम के लिए 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि वह इस दौरान अपने शतक के चूंक गई। उनकी इस रिकॉर्ड पारी के बदौलत टीम ने 5 विकेटों के नुकसान पर 225 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

यूपी वॉरियर्स के दिए टारगेट पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। इस दौरान उन्होंने केवल 80 रन के स्कोर पर अपने चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 69 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की थी लेकिन 17वें ओवर में वह दिप्ती शर्मा का शिकार हो गई थी।

इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। टीम के लिए सोफी एल्केस्टोन और दिप्ती शर्मा ने 3-3 विकेट झटके थे। वहीं, चिनेल हेनरी ने 2 शिकार किए थे। वहीं, अनजली सरवनी ने भी टीम को 1 सफलता दिलाई थी।

Created On :   8 March 2025 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story