WPL 2025: घरेलू मैदान पर यूपी वॉरियर्स को झेलनी पड़ी करारी हार, गुजरात जायंट्स ने 81 रनों से दर्ज की जीत

घरेलू मैदान पर यूपी वॉरियर्स को झेलनी पड़ी करारी हार, गुजरात जायंट्स ने 81 रनों से दर्ज की जीत
  • घरेलू मैदान पर यूपी वॉरियर्स को झेलनी पड़ी करारी हार
  • गुजरात जायंट्स ने 81 रनों से दर्ज की जीत
  • लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा था मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 15वें मैच में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स आमने-सामने थे। दोनों टीमों के बीच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात जायंट्स ने 81 रनों से जीत हासिल कर ली है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 186 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में यूपी वॉरियर्स महज 105 रनों पर ढ़ेर हो गई थी।

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की 96 रनों की शानदार नाबाद पारी के बदौलत 5 विकेटों के नुकसान पर यूपी वॉरियर्स के सामने 187 रनों का टारगेट रखा था। मूनी के अलावा हरलीन देओल ने भी टीम के खाते में 45 रनों का योगदान दिया था।

वहीं, जब यूपी वॉरियर्स लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब उनकी शुरुआत काफी खराब रही थी। मैच में यूपी वॉरियर्स ने 50 रनों के भीतर अपने 6 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान सलामी बल्लेबाज केपी नवगिरे और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी जॉर्जिया वॉल शून्य पर आउट हो गई थी। टीम के लिए चिनेल हेनरी ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए थे।

मुकाबले में गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। इस दौरान गेंदबाज काशवी गौतम और तनुजा कांवर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 3 शिकार किए थे। वहीं, डिएंड्रा डॉटिन ने 2 तो मेघना सिंह और एशली गार्डनर ने 1-1 विकेट चटकाए थे।

Created On :   3 March 2025 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story