WPL 2025: स्मृति मंधाना की कप्तानी पारी और स्नेह राणा की फिरकी, आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 11 रनों से दी मात

- आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 11 रनों से दी मात
- स्मृति मंधाना ने खेली 53 रनों की कप्तानी पारी
- स्नेह राणा ने चटकाए 3 विकेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। ब्रेबोर्न स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 रनों से जीत हासिल कर ली है। आखिरी ओवर में एमआई को जीतने के लिए 28 रनों की जरूरत थी। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज सजीवन सजना ने टीम को जीताने का हरसंभव प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने दो छक्के भी जड़े लेकिन चौथी गेंद पर वह कैच आउट हो गई।
A complete team performance from @RCBTweets as they sign off from #TATAWPL 2025 in style— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2025
मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 200 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया था। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में स्मृति मंधाना की 53 रनों की कप्तानी पारी की अहम भूमिका रही थी। इनके अलावा एलिस पेरी ने भी टीम के लिए नाबाद रहकर 49 रनों की पारी खेली। वहीं, दूसरी छोर पर खड़ी जॉर्जिया वरेहम ने भी नाबाद रहकर 31 रन बनाए थे।
जब मुंबई इंडियंस की टीम आरसीबी के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी तब स्नेह राणा ने उनकी कमर तोड़ दी थी। मुकाबले में उन्होंने कुल तीन बल्लेबाजों का शिकार किया था। जिसके लिए उन्हें प्लेअर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया था। इनके अलावा किम गर्थ और एलिस पेरी ने 2-2 शिकार किए थे। हालांकि, मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाज नैट स्काइवर ब्रंट की 69 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत 188 रन जोड़ लिए थे। लेकिन वह जीत हासिल करने में नाकाम रहे।
For her crucial spell of 3/26, Sneh Rana is the Player of the Match in our last league match of this season— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2025
Created On :   11 March 2025 10:58 PM IST