मांग: वाघमारे ने कहा - किसानों के फायदे के लिए रोजगार गारंटी योजना से जोड़े जाएं कृषि कार्य

वाघमारे ने कहा - किसानों के फायदे के लिए रोजगार गारंटी योजना से जोड़े जाएं कृषि कार्य
  • रोपाई से लेकर धान की कटाई तक सभी कार्य
  • रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत करने की मांग

डिजिटल डेस्क, भंडारा. रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कामों में कई बार मशीन का उपयोग किया जाता है। जबकि यह नियमों के खिलाफ है। कई स्थानों पर मजदूर केवल फोटो निकालने के लिए कार्य स्थल पर होते हैं। लेकिन जेसीबी से नाले, सड़क का काम किया जाता है। ऐसे में जहां जरूरी है वहां पर केवल मशीनों का उपयोग कर रोपाई से लेकर धान की कटाई तक सभी कार्य रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत करने की मांग पूर्व विधायक चरण वाघमारे ने की। बुधवार दोपहर 12 बजे शहर के विश्रामभवन में आयोजित पत्र परिषद में अपनी मांगें रखी। इन मांगों का शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया है। पूर्व विधायक ने कहा कि किसानों को कीटनाशक व बीज नि:शुल्क उपलब्ध कराना जरूरी है।

सत्ताधारी भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई बढ़ गई है। किसानों के बेटे आय न होने से खेती नहीं करते। वह कम वेतन में नौकरी करना पसंद करते हैं। कृषिकार्य व पशुपालन में रोगायो को जोड़ा गया, तो किसानों की स्थित बदल सकती है। रोगायो अंतर्गत रोपाई से लेकर कटाई तक कार्य किए गए तो किसानों के हजारों रुपए बचेंगे। इससे मुनाफा भी बढ़ेगा।

दूध व्यवसाय का खर्चा कम होगा : पूर्व विधायक ने कहा कि मजदूरों के अभाव में पशुपालक अपने मवेशी कसाई को बेच देते हैं। मवेशी पालने के लिए रोगायो अंतर्गत मजदूर उपलब्ध किए गए तो पशुधन बढे़गा। पशुओं को कसाई को नहीं बेचा जाएगा। दूध व्यवसाय का खर्चा कम होगा। पशुओं के मल, मूत्र से किसानों को जैविक खाद भी उपलब्ध होगा। वाघमारे ने कहा कि कृषि कामों व पशुधन के पालन के लिए रोगायो से मजदूर उपलब्ध कराए गए तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। साथ ही रोगायो के कामों में होने वाली गड़बड़ियां रोकी जा सकेंगी। इसे लेकर जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर के माध्यम से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मांगों का प्रस्ताव भेजा गया। पत्र परिषद में पंचायत समिति सभापति नंदु रहांगडाले, डॉ. प्रकाश मालगावे, धनंजय मोहोकर, अरविंद भालाधारे, ललित शुक्ला, राजेंद्र तुरकर, चंद्रशेखर भिवगडे, विश्वनाथ कुकडे, राजु गायधने, मनोहर बुराडे, रमेश तडस, हेमराज शेंडे, बाला वाडिभस्मे, महेश कलंबे, जहदिश पंचबाई, गितेश ठोंबरे, मधुकर पटले उपस्थित थे।

Created On :   13 Jun 2024 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story