मिल्कीपुर उपचुनाव में पर बवाल: राज्यसभा में जमकर गरजी सपा सांसद जया बच्चन, वोटिंग के दौरान बुर्के उठाने पर जताई नाराजगी

राज्यसभा में जमकर गरजी सपा सांसद जया बच्चन, वोटिंग के दौरान बुर्के उठाने पर जताई नाराजगी
  • राज्यसभा में जया बच्चन ने उठाया बुर्के का मुद्दा
  • मिल्कीपुर उपचुनाव में बुर्के को लेकर उठाए सवाल
  • वोटिंग के दौरान बुर्के को लेकर जाहिर की नाराजगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव हुए थे। इसके बाद अब समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है। उन्होंने मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं का बुर्का हटाकर हुई जांच पर नाराजागी जाहिर की है। इस मुद्दे को लेकर सपा ने चुनाव आयोग से जाकर शिकायत की है। राज्यसभा में गुरुवार को सपा सांसद जया बच्चन ने इस मुद्दे पर चर्चा की है।

राज्यसभा में सांसद जया बच्चन

राज्यसभा में सांसद जया बच्चन ने कहा, "राष्ट्रपति के अभिभाषण में महिलाओं के सशक्तिकरण की बात की। ये बहुत ही अच्छी बात है लेकिन हर महिला के साथ एक जैसा व्यवहार एक जैसा नहीं होता। जैसे कल जब उत्तर प्रदेश के इलेक्शन में महिलाएं जब लाइन में खड़ी थीं तो उनके बुर्के को उठा-उठाकर उनकी पहचान की जा रही थी। यही बात दिल्ली में भी हुई। जो बुर्का नहीं पहनी हैं तो उनके लिए कोई जांच नहीं और अगर बुर्का पहन लिया तो उठाकर देखा जाएगा कि आप महिला हैं या नहीं हैं।"

जया बच्चन ने आगे कहा, "मेरे परिवार में जहां पर पैदा हुई वहां तीन बहने हैं और मैं सबसे बड़ी हूं। मेरी पहली संतान लड़की है। मेरी पहली नातिन लड़की है। मेरी पहली पोती लड़की है। तभी मैं समझ सकती हूं कि अब संभालने वाली महिलाएं आने लगी हैं।" इसके बाद उन्होंने एक लाइन में कहा कि अपनी बात खत्म की- हमें मशहूर होने का शौक नहीं, आप सभी पुरुष हमें जानते हैं, हमारे लिए यही काफी है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर किया ट्वीट

अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "चुनाव आयोग तुरंत इसपर संज्ञान ले कि अयोध्या पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। यह मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।"

Created On :   6 Feb 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story