Breaking News: आज की बड़ी खबरें 29 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 29 March 2025 11:10 AM IST
सुकमा मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। यह अभियान 28 मार्च से जारी है, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने नक्सलवादियों की उपस्थिति की सूचना पर ऑपरेशन शुरू किया। 29 मार्च को सुबह 8 बजे से नक्सलवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है।
- 29 March 2025 11:01 AM IST
मुंबई
मुंबई के जोगेश्वरी में तेज रफ्तार बाइक चालक ने 50 वर्षीय शख्स को मारी टक्कर, हालत गंभीर
- 29 March 2025 10:40 AM IST
मोथाबारी हिंसा
कलकत्ता HC ने मालदा DM और SP को मोथाबारी हिंसा पर एक्शन रिपोर्ट दाखिल करने का दिया निर्देश
- 29 March 2025 10:35 AM IST
'एल2 एमपुरान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'एल2 एमपुरान' बनी 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली सबसे तेज फिल्म, 'गदर 2'-'स्त्री 2' को भी पछाड़ा
- 29 March 2025 10:25 AM IST
ईस्ट काठमांडू में कर्फ्यू हटा
राजशाही समर्थक 100 से अधिक प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
- 29 March 2025 10:12 AM IST
आईपीएल 2025 पहली जीत के लिए पांड्या-गिल की टीम में होगा मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी
आईपीएल 2025 में पहली जीत के इरादे से शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगे। दोनों टीम के बीच शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा।
- 29 March 2025 10:11 AM IST
इस साल फरवरी में कोर सेक्टर इंडस्ट्री में 2.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज केंद्र
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, सीमेंट, उर्वरक, इस्पात, बिजली, कोयला और रिफाइनरी उत्पादों के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज किए जाने के कारण इस साल फरवरी में आठ कोर इंडस्ट्री (आईसीआई) के संयुक्त सूचकांक में 2.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
- 29 March 2025 10:03 AM IST
स्टुअर्ट लॉ को दो साल के लिए नेपाल पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ को अगले दो साल के लिए नेपाल की पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह मोंटी देसाई की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल दो साल तक इस पद पर रहने के बाद फरवरी में समाप्त हो गया था।
- 29 March 2025 9:45 AM IST
एचएएल से रक्षा मंत्रालय खरीदेगा 156 लड़ाकू हेलीकॉप्टर, 62,700 करोड़ रुपये का किया अनुबंध
रक्षा मंत्रालय ने 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 62,700 करोड़ रुपये के दो अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
Created On :   29 March 2025 8:00 AM IST