Breaking News: आज की बड़ी खबरें 26 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 26 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
26 अप्रैल 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.

Live Updates

  • 26 April 2025 10:34 AM IST

    ठाणे 48 लाख कीमत की 'म्याऊ-म्याऊ' ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

    महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने घोड़बंदर रोड पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 वर्षीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 242 ग्राम म्याऊ-म्याऊ यानि मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 48 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

  • 26 April 2025 10:23 AM IST

    केंद्र सरकार 'मेडिकल वैल्यू ट्रैवल' के लिए पेश करेगी डिजिटल पोर्टल आयुष राज्य मंत्री

    आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि केंद्र सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल पर काम कर रही है, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य सेवा गंतव्य के रूप में देश की स्थिति को मजबूत करना है। राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि नया डिजिटल प्लेटफॉर्म अस्पताल, सुविधा प्रदाता, ट्रैवल एजेंट, होटल, ट्रांसलेटर और दूसरी सपोर्ट सुविधाओं को एक ही प्लेस पर इंटीग्रेट करेगा।

  • 26 April 2025 10:11 AM IST

    आईपीएल 2025 सीएसके के खराब प्रदर्शन के बीच सामने आई रवींद्र जडेजा की 'सबसे बड़ी कमजोरी'

    आईपीएल 2025 के 43वें मैच में एक दिलचस्प आंकड़ा देखने को मिला। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में हुआ, जहां घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद विजेता टीम साबित हुई, जिसने पांच विकेट से मैच जीता। इस मैच में सीएसके के सभी बल्लेबाज तेज गेंदबाजों पर आउट हुए, सिवाय एक खिलाड़ी के- ये हैं रवींद्र जडेजा।

  • 26 April 2025 10:00 AM IST

    पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, कई श्रमिकों की मौत!

    मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर जड़ौदा जट के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में शनिवार सुबह करीब सात बजे भीषण विस्फोट हो गया। इस घटना में कई श्रमिकों की मौत हो गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो फैक्ट्री से आधा किलोमीटर दूर तक मांस के चीथड़े बिखरे हुए थे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

  • 26 April 2025 9:55 AM IST

    कई शहरों में बदल गए ईंधन के रेट

    आज गुड़गांव में पेट्रोल 38 पैसे कम होकर 94.87 रुपए और डीजल 37 पैसे सस्ता होकर 87.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं भुवनेश्वर में पेट्रोल और डीजल 17-17 पैसे तक कम होकर क्रमश: 100.94 रुपए और 92.52 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, पटना में पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 105.58 रुपए और डीजल 33 पैसे महंगा होकर 92.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है। 

  • 26 April 2025 9:53 AM IST

    ट्रंप ने भारत-पाक सीमा तनाव पर कहा, "दोनों देश सुलझा लेंगे"

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव में अमेरिका की किसी भूमिका से इनकार कर दिया। यह बयान पहलगाम आतंकी हमले के बाद आया है। ट्रंप ने कहा कि दोनों देश इस मसले को "किसी न किसी तरह सुलझा लेंगे।" ट्रंप पहले अपने कार्यकाल में भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन शुक्रवार को जब उनसे रोम जाते समय पत्रकारों ने पूछा कि क्या वे इस मुद्दे पर चिंतित हैं और क्या वे दोनों देशों के नेताओं से बात करेंगे, तो उन्होंने इस बार मध्यस्थता की पेशकश नहीं की। रोम में वे पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।

  • 26 April 2025 9:45 AM IST

    पहलगाम हमले में शरद पवार के सवाल से महाराष्ट्र में सियासत

    पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने पहलगाम हमले में 'धर्म पूछ कर मारा' तथ्य को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि, पहलगाम हमले पर धर्म की चर्चा क्यों हो रही है? उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू होने के कारण हत्या हुई, इसकी सच्चाई मुझे नहीं पता। उनके इस सवाल से महाराष्ट्र में सियासत गर्मा गई है।

  • 26 April 2025 9:35 AM IST

    गुजरात पुलिस ने घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई की

    गुजरात पुलिस ने घुसपैठियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद और सूरत में 557 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने चंडोला क्षेत्र में 457 घुसपैठियों को पकड़ा, जबकि सूरत पुलिस ने विभिन्न इलाकों में 100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया।

  • 26 April 2025 9:25 AM IST

    J-K में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में आतंकियों के घर गिराए हैं। आतंकियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। शोपियां के चोटीपोरा में एक सक्रिय शीर्ष लश्कर आतंकवादी कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे के घर को सुरक्षा बलों ने जमींदोज कर दिया।

  • 26 April 2025 9:15 AM IST

    सपा महासचिव आजम खां को कोर्ट से राहत

    सपा महासचिव आजम खां को कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह के कोर्ट से राहत मिली है। उनके मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के अधीन जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य पर 20 करोड़ रुपये सेस लगाने के सहायक श्रमायुक्त को आदेश को निरस्त कर दिया गया है। 

Created On :   26 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story