Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले की जांच करें रूस-चीन, PAK रक्षा मंत्री की मांग, बोले - 'पता करें मोदी सच बोल रहे हैं या झूठ'

- पहलगाम हमले पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बड़ा बयान
- इंटरनेशनल टीम से की मामले की जांच की मांग
- चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भी की चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के हिल स्टेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं। वहीं पाकिस्तान की ओर से भी भारत पर कई प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रूसी न्यूज एजेंसी नोवोस्ती को दिए इंटरव्यू में कहा कि इंटरनेशनल टीम जांच करे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच बोल रहे हैं या झूठ।
सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं चीन-रूस
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि रूस या चीन या यहां तक कि पश्चिमी देश इस संकट में बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं और वे एक जांच दल भी गठित कर सकते हैं, जिसे जांच का यह काम सौंपा जाना चाहिए कि भारत या मोदी झूठ बोल रहे हैं या वह सच बोल रहे हैं। एक अंतरराष्ट्रीय दल को पता लगाने दें।' उन्होंने कहा कि पाक पीएम शहबाज शरीफ की ओर से भी ये प्रस्ताव रखा गया है।
खोखले बयानों का कोई असर नहीं होता
न्यूज एजेंसी ने पाक रक्षा मंत्री के हवाले से बताया, 'पता लगाएं कि भारत में, कश्मीर में इस घटना का दोषी कौन है और कौन इसे अंजाम दे रहा है। बातचीत या खोखले बयानों का कोई असर नहीं होता। इस बात के कुछ सबूत तो होने ही चाहिए कि पाकिस्तान इसमें शामिल है या इन लोगों को पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त था? ये सिर्फ बयान हैं, खोखले बयान और कुछ नहीं।'
चीनी विदेश मंत्री से पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने की बात
वहीं भारत के साथ तनातनी के बीच पाकिस्तान के डिप्टी पीएम मोहम्मद इशाक डार ने रविवार को चीन के विदेश मंत्री व सीपीसी सेंट्रल कमेटी के पोलित ब्यूरो मेंबर वांग यी से फोन पर बात की और अपनी सफाई दी। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद दुनिया के देशों ने भारत के साथ एकजुटता दिखाते हुए आतंकवाद के खिलाफ एक्शन पर सहमति दिखाई थी। इससे पाकिस्तान इस मामले में अलग-थलग पड़ता दिख रहा है। अब शहबाज सरकार, दुनिया के देशों के सामने अपना पक्ष रखने में जुटी हुई है। इसी के तहत पाकिस्तान ने चीन के विदेश मंत्री से चर्चा की।
Created On :   27 April 2025 9:17 PM IST