IPL 2025: रिकल्टन का विकेट लेने के बाद दिग्वेश ने एक बार फिर दोहराया अपना फेमस 'नोटबुक' सेलिब्रेशन, लेकिन क्यों नहीं लगा फाइन? जाने वजह

रिकल्टन का विकेट लेने के बाद दिग्वेश ने एक बार फिर दोहराया अपना फेमस नोटबुक सेलिब्रेशन, लेकिन क्यों नहीं लगा फाइन? जाने वजह
  • विकेट लेने के बाद दिग्वेश ने किया 'नोटबुक' सेलिब्रेशन
  • रायन रिकल्टन को पवेलियन भेजने के बाद इस स्टाइल में मनाया जश्न
  • बीसीसीआई ने इस बार नहीं लगाया फाइन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी एक बार फिर अपनी 'नोटबुक' सेलिब्रेशन स्टाइल के चलते चर्चा का विषय बन गए हैं। रविवार 27 अप्रैल को ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए टूर्नामेंट के 46वें मुकाबले में दिग्वेश ने फिर एक बार विकेट लेने के बाद अपने फेमस नोटबुक स्टाइल में सेलिब्रेट किया था। बता दें, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए इस मैच में घरेलू टीम ने 54 रनों से जीत हासिल की।

दरअसल, मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज रायन रिकल्टन ने पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने काफी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 32 गेंदों में 6 चौके और 4 चौको की मदद से 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन रायन 9वें ओवर की चौथी गेंद पर दिग्वेश का शिकार बन गए थे।

दिग्वेश ने जैसे ही रिकल्टन को पवेलियन का रास्ता दिखाया वैसे ही उन्होंने अपने सेलिब्रेशन स्टाइल को एक बार फिर से दोहराया। याद दिला दें, मौजूदा सीजन में कई दफा दिग्वेश को अपने जश्न मनाने के स्टाइल के चलते जुर्माने का शिकार होना पड़ा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जब उन्होंने पहली बार ऐसा किया था तब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया था। हालांकि, रायन का विकेट लेने के बाद उनके जश्न मनाने के स्टाइल पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया।

ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर बीसीसीआई ने उनपर इस बार कोई फाइन क्यों नहीं लगाया? ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई ने आईपीएल के कुछ नियमों में बदलाव किए हैं। दरअसल, बोर्ड गेंदबाजों के जश्न मनाने के मामले में नरमी बरत रही है। ये फैसला बोर्ड ने इसी महीने अंपायरों के साथ एक साप्ताहिक बैठक में किया था। बोर्ड का ये फैसला लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि उनपर जश्न मनाने के लिए कोई फाइन नहीं लगाया जाएगा।

Created On :   27 April 2025 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story