Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 18 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
  • 18 जनवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 18 Jan 2025 9:37 PM IST

    हार के डर से बौखला गए हैं केजरीवाल - बांसुरी स्वराज

    भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "आज अरविंद केजरीवाल ने जो इतनी निर्ममता और क्रूरता से अपनी गाड़ी तीन युवकों पर चढ़वा दी, यह ओछी राजनीति का परिचय है और साफ दिखा रहा है कि वे(अरविंद केजरीवाल) अपनी आगामी हार से भयभीत हैं। आप तो जनप्रतिनिधि हैं। जनता आपसे सवाल करेगी, यह तो स्वभाविक सी बात है। ये युवक तो आपसे केवल पिछले 1 दशक का ही रिपोर्ट कार्ड मांग रहे थे। इनका आपसे सवाल पूछना लाज़मी है लेकिन आपका इस तरह भाग जाना और अपनी गाड़ी इन पर चढ़ा देना, यह तो आपराधिक है।"

  • 18 Jan 2025 9:23 PM IST

    युवाओं को कुचलने की कोशिश कर रहे केजरीवाल - प्रदीप भंडारी

    अरविंद केजरीवाल की कार पर AAP द्वारा कथित हमले पर भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "बड़ी बात यह है कि अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि वह नई दिल्ली से चुनाव हार रहे हैं। अब वह अपनी कार से नई दिल्ली के युवाओं को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं, जो उनसे पिछले 10 सालों के काम का हिसाब मांग रहे हैं"

  • 18 Jan 2025 9:09 PM IST

    आरजी कर अस्पताल में बलात्कार- हत्या मामले पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल

    सियालदह कोर्ट द्वारा आरजी कर अस्पताल में बलात्कार- हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिए जाने पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "आज जो कोर्ट ने कहा है हम उससे असंतुष्ट हैं, बहुत दुखी हैं बहुत गुस्से में हैं। इस हत्या में केवल संजय रॉय है ऐसा नहीं है। ममता बनर्जी की सरकार ने प्रमाण को नष्ट किया है। क्राइम सीन पर 50 से ज्यादा लोग खड़े थे। CBI ने कहा है कि क्राइम सीन वो नहीं है दूसरी जगह से बॉडी को वहां लाया गया है ये अकेला इंसान कैसे कर सकता है? इसमें और भी लोग शामिल हैं।संजय रॉय ने ये किसके निर्देश पर किया है? संजय रॉय को फांसी दी जाए।"

  • 18 Jan 2025 8:57 PM IST

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। 

  • 18 Jan 2025 8:50 PM IST

    'लोगों का आत्मनिर्भर बनने का सपना पूरा हुआ', पट्टा वितरण कार्यक्रम पर बोलीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी

    प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को राजस्थान के अजमेर में आयोजित हुए पट्टा वितरण कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "आज अजमेर जिले में 6,700 पट्टे दिए गए हैं। लोगों का आत्मनिर्भर बनने का सपना भी पूरा हुआ है। मैं सभी को अपनी शुभकामनाएं देना चाहती हूं और प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं।"

  • 18 Jan 2025 8:39 PM IST

    केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं- बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी

    अरविंद केजरीवाल की कार पर AAP द्वारा कथित हमले पर भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, " बड़ी बात यह है कि अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि वह नई दिल्ली से चुनाव हार रहे हैं। अब वह अपनी कार से नई दिल्ली के युवाओं को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं, जो उनसे पिछले 10 सालों के काम का हिसाब मांग रहे हैं।"

  • 18 Jan 2025 8:23 PM IST

    महाकुंभ मेले के त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती की गई

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती की गई। 

  • 18 Jan 2025 7:58 PM IST

    राहुल गांधी ने लालू यादव से की मुलाकात

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की। इस बीच राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। यह मुलाकात तकरीबन 30 मिनट तक चली। राबड़ी आवास पर राहुल गांधी की यह अहम मुलाकात खास मानी जा रही है। 

  • 18 Jan 2025 7:51 PM IST

    आरपीएफ दुर्ग ने जारी की सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर

    अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिए गए संदिग्ध आकाश कनौजिया की तस्वीर आरपीएफ दुर्ग ने जारी की है। आईजी आरपीएफ बिलासपुर जोन ने बताया कि मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक जुहू पुलिस स्टेशन से इस संदिग्ध के बारे में सूचना मिली कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है और उन्होंने संदिग्ध की तस्वीर साझा की। संदिग्ध को दुर्ग RPF पोस्ट लाया गया और वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया गया। संदिग्ध को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम आज रायपुर पहुंचेगी। 

  • 18 Jan 2025 7:43 PM IST

    रणजी ट्रॉफी 2025 : रोहित शर्मा की मुंबई टीम में 10 साल बाद वापसी

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम से खेलेंगे। इस तरह वह करीब 10 साल बाद रणजी में खेलते नजर आएंगे। बता दें कि मुंबई का पहला मुकाबला 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेला जाएगा। 

Created On :   18 Jan 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story