- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए पेश...
व्हाट्सएप न्यू फीचर्स: WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए पेश किए 3 नए फीचर्स, AR इफेक्ट और दस्तावेजों को स्कैन करने का ऑप्शन मिला
- पहला फीचर AR इफेक्ट शामिल किया गया है
- दूसरा फीचर बैकग्राउंड को बेहतर बनाता है
- तीसरा फीचर डॉक्यूमेंट स्कैन की सुविधा देता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के अनुभव को बढ़ावा देने के लिए हमेशा नए- नए फीचर जोड़ता है। फिलहाल, कंपनी ने आईओएस (iOS) यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। इनमें डाक्यूमेंट्स को स्कैन करने वाले फीचर के साथ AR इफेक्ट्स और बैकग्राउंडस भी शामिल है। यानि कि अब से यूजर्स को कैमरा इस्तेमाल करते समय ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) इफेक्ट और बैकग्राउंड लागू करने का विकल्प प्रदान करेगा। साथ ही डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर के साथ दस्तावेज शेयर करना अब आसान होगा। आइए जानते हैं तीनों नए फीचर्स के बारे में...
WhatsApp के iOS यूजर्स के लिए नए फीचर्स
वॉट्सऐप बीटा अपडेट्स के बारे में जानकारी रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, iOS एप वर्जन 24.25.93 के लिए व्हाट्सएप में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया जा रहा है। इनमें से पहला है AR इफेक्ट, जिसे कैमरा के जरिए यूज किया जा सकता है। यह विकल्प व्हाट्सएप पर कैमरा व्यूफाइंडर में गैलरी आइकन के बगल में इमेज वैंड आइकन के रूप में दिखाई देता है। इसके पास में इमेज वैंड आइकन का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक कर आप कंफेटी, स्टा विंडो, आंसू, अंडर वाटर, स्पार्कलेस और कराओके जैसे इफेक्ट्स का अनुभव ले सकेंगे।
दूसरा फीचर है बैकग्राउंडस, जिसके माध्यम से यूजर्स अपने आस पास के बैकग्राउंड को और भी बेहतर बना सकते हैं, इसके अतिरिक्त वीडियो के कलर टोन को भी एडजस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में एक और महत्वपूर्ण फीचर मिलता है डॉक्यूमेंट स्कैन, जिसके जरिए सीधे डॉक्यूमेंट को स्कैन किया जा सकता है। यह विकल्प डॉक्यूमेंट शेयरिंग विंडो में दिखाई देता है, जिसे स्कैन डॉक्यूमेंट के रूप में लिस्ट किया गया है।
डॉक्यूमेंट स्कैन में कलर, ग्रेस्केल और ब्लैक एंड व्हाइट जैसे फिल्टर शामिल हैं। एक बार इमेज लेने के बाद, व्हाट्सएप इसे अपने आप क्रॉप कर देता है और इसमें बॉर्डर रिर्साइ वाले ऑप्शन को भी शामिल किया गया है। यूजर ऑटो-शटर विकल्प को भी टॉगल कर सकते हैं जो ऐप को कैमरा व्यूफाइंडर में सही तरीके से रखे जाने पर डॉक्यूमेंट को अपने आप कैप्चर करने में सक्षम बनाता है।
Created On :   26 Dec 2024 4:32 PM IST