आगामी प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite 2 की लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक, इस चिपसेट में मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस

Snapdragon 8 Elite 2 की लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक, इस चिपसेट में मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस
  • कंपनी इसे सितंबर में लॉन्च कर सकती है
  • चिपसेट की बेस फ्रीक्वेंसी 4.4GHz होगी
  • पहले से 25 प्रतिशत बेहतर परफोर्मेंस मिलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चिपसेट मेकर कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) इन दिनों अपने सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 (Snapdragon 8 Elite 2) पर काम कर रही है। हाल ही में इसकी लॉन्च टाइमलाइन लीक हो गई है, जिसमें कहा जा रहा है कि इसे कंपनी सितंबर में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि, यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से भी तगड़ी परफोर्मेंस प्रदान करेगा।

आपको बता दें कि, क्वालकॉम ने अक्टूबर 2024 में अपने स्नैपड्रैगन 8 एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म को पेश किया था। वहीं नया चिपसेट इसी का सक्सेसर होगा। लीक रिपोर्ट में नेक्स्ट जेनरेशन प्रोसेसर के साथ आने वाले फोन की जानकारी भी दी गई है।

इन स्मार्टफोन में मिल सकता है नया पिचसेट

कई OEM ने पहले ही नए चिपसेट के साथ फ्लैगशिप फोन जारी कर दिए हैं। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने वीबो पर दावा किया है कि क्वालकॉम सितंबर के अंत में स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 की घोषणा करेगा। नए चिप वाले स्मार्टफोन का पहला सेट अक्टूबर में लॉन्च होगा।

एक लीक से पता चला है कि Snapdragon 8 Elite 2 की बेस फ्रीक्वेंसी 4.4GHz होगी, जो पिछले मॉडल की 4.32GHz से थोड़ी अधिक है। कहा जा रहा है कि इसमें सेकंड जेनरेशन के ओरियन सीपीयू कोर होंगे और वे पिछले वाले की तुलना में 25 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन दे सकते हैं। नई चिप में LPDDR5x और LPDDR6 रैम का सपोर्ट मिलने की संभावना है।

Snapdragon 8 Elite 2 के संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें आने Snapdragon 8 Elite के मुकाबले काफी सुधार किए जाने की उम्मीद है। इस चिप से चलने वाले एंड्रॉइड फोन एप्पल की आने वाली आईफोन 17 सीरीज को टक्कर देंगे। Xiaomi 16 और Xiaomi 16 Pro को स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 फीचर करने वाले पहले फोन होने की अफवाह है।

Snapdragon 8 Elite के साथ आते हैं ये फोन

यहांब बता दें कि, हाल ही में लॉन्च किए गए वीवो एक्स200 अल्ट्रा (Vivo X200 Ultra) और वनप्लस 13 (OnePlus 13) फ्लैगशिप फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ आते हैं। इसके अलावा सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी S25 सीरीज में ओवरक्लॉक किए गए CPU और GPU स्कोर के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट का कस्टमाइज्ड वर्जन भी इस्तेमाल किया है।

Created On :   29 April 2025 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story