- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- YouTube कर रहा एआई ओवरव्यू की...
यूट्यूब: YouTube कर रहा एआई ओवरव्यू की टेस्टिंग, जल्द वीडियो में मिलेगा सवाल का जवाब

- फीचर का नया वर्जन टेस्ट किया जा रहा है
- AI की मदद से सवालों के जवाब मिलेंगे
- टेक्स्ट नहीं, वीडियो क्लिप्स दिखाई जाएंगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज यूट्यूब (YouTube) अपने प्लेटफॉर्म पर गूगल सर्च के एआई ओवरव्यू (AI Overview) फीचर का एक नया वर्जन टेस्ट कर रहा है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से यूजर्स को उनके सर्च किए गए सवालों के जवाब मिलेंगे। इस फीचर की खास बात यह कि, यहां यूजर्स को सवालों के जवाब में टेक्स्ट की बजाय वीडियो क्लिप्स दिखाई जाएंगी। वर्तमान में, यह केवल अमेरिका में YouTube प्रीमियम ग्राहकों के एक सबग्रुप्स के लिए उपलब्ध है।
यूट्यूब ने की घोषणा
YouTube ने इस नए फीचर के लॉन्च करने की घोषणा की है। यह फीचर सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में और कुछ खास टॉपिक पर काम करेगा। यूजर्स जब कुछ सर्च करेंगे तो यह वीडियो स्लाइडर सर्च रिजल्ट्स के टॉप पर दिखाई देगा। वीडियो क्लिप्स एक स्लाइडर के रूप में होंगे और ये उस टॉपिक से जुड़े YouTube वीडियो के हिस्से होंगे।
एक बार एलिजिबल यूजर्स को AI Overview पहुंच मिल जाने के बाद, वे YouTube के सर्च बार पर एक क्वेरी टाइप कर सकते हैं और रिजल्ट पेज के टॉप पर AI-जनरेटेड स्नैपशॉट- स्टाइल समरी देख सकते हैं।
गूगल ने क्या कहा?
Google ने अपनी सपोर्ट पेज पर इस फीचर की जानकारी दी है। Alphabet के स्वामित्व वाली फर्म के अनुसार, गूगल ने कहा है, AI ओवरव्यू YouTube पर सर्च फ।क्शन का यूज करते समय "कंटेंट सर्च करने का एक और तरीका" प्रदान करेगा और खोज क्वेरी से संबंधित "सबजेक्ट और सर्चिंग फॉर इन्फोर्मेशन" करेगा।
आपको बता दें कि, गूगल पहले से ही अपनी सर्च में यह फीचर देता है, जिसमें यूजर को टाइम-स्टैम्प के साथ YouTube वीडियो मिलते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप ‘कैसे टूटी हुई कुर्सी की मरम्मत का DIY वीडियो सर्च करते हैं, तो वह किसी गैर-जरूरी हिस्से को नहीं दिखाएगा बल्कि AI सीधा उस क्लिप पर ले जाएगा जहां जिसमें कुर्सी के पैर की मरम्मत का तरीका बताया जा रहा हो।
Created On :   26 April 2025 4:23 PM IST