न्यू ईयरबड्स: CMF Buds 2a, Buds 2 और Buds 2 Plus हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

CMF Buds 2a, Buds 2 और Buds 2 Plus हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • 50dB तक के एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट करते हैं
  • केस के साथ 61 घंटे से अधिक की कुल बैटरी लाइफ मिलती है
  • नए CMF Buds की शुरुआती कीमत 2,199 रुपए तय की गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता नथिंग (Nothing) टेक्नोलॉजी लिमिटेड की सब ब्रांड सीएमएफ (CMF) ने भारत में अपने नए ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। इनमें बड्स 2ए (Buds 2a), बड्स 2 (Buds 2) और बड्स 2 प्लस (Buds 2 Plus) शामिल हैं। CMF बड्स 2a और बड्स 2 डार्क ग्रे और ऑरेंज शेड्स में पेश किए गए हैं। पहला अतिरिक्त लाइट ग्रे शेड में आता है, जबकि बड्स 2 लाइट ग्रीन कलर में आते हैं। इस बीच, CMF बड्स 2 प्लस को ब्लू और लाइट ग्रे कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

CMF Buds 2a, Buds 2 और Buds 2 Plus की कीमत और उपलब्धता

CMF Buds 2a को भारत में 2,199 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं CMF Buds 2 की कीमत 2,699 रुपए तय की गई है। जबकि, CMF Buds 2 Plus की कीमत 3,299 रुपए रखी गई है। तीनों ही ईयरबड्स देश में फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

CMF Buds 2a, Buds 2 और Buds 2 Plus की स्पेसिफिकेशन

सीएमएफ बड्स 2a में 12.4mm बायो-फाइबर ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिनमें डायरैक ट्यूनिंग है। वहीं CMF बड्स 2 में डायरैक ऑप्टियो ट्यूनिंग के साथ-साथ N52 मैग्नेट के साथ 11mm PMI ड्राइवर हैं। इस बीच, CMF बड्स 2 प्लस LDAC सपोर्ट और हाई-रेज वायरलेस ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ 12mm LCP ड्राइवर्स के साथ आते हैं।

कंपनी का कहना है कि बड्स 2a 42dB ANC तक सपोर्ट करता है और ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आता है। बेस CMF बड्स 2 48dB हाइब्रिड ANC तक सपोर्ट करता है, जबकि प्लस वेरिएंट स्मार्ट अडेप्टिव मोड के साथ 50dB ANC तक सपोर्ट करता है।

CMF बड्स 2 सीरीज के सभी नए TWS ईयरबड्स विंड नॉइज रिडक्शन 3.0, अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी 2.0 और कॉल नॉइज रिडक्शन फीचर के साथ आते हैं। CMF बड्स 2a में क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ 4HD माइक हैं, जबकि वेनिला और प्लस ऑप्शन में छह HD माइक यूनिट हैं, जिनमें से प्रत्येक में क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी 3.0 है। तीनों मॉडल स्पैटियल ऑडियो इफेक्ट को भी सपोर्ट करते हैं।

तीनों TWS ईयरबड्स के केस में 460mAh की बैटरी है। CMF बड्स 2a में प्रत्येक ईयरबड में 43mAh की सेल है, जबकि बड्स 2 और बड्स 2 प्लस में 53mAh की बैटरी है। ANC के बिना, CMF बड्स 2a ईयरबड्स 8 घंटे तक और केस के साथ लगभग 35.5 घंटे का बैकअप प्रदान करते हैं। जबकि, 10 मिनट के क्विक चार्ज पर इन्हें साढ़े पांच घंटे तक यूज किया जा सकता है।

बात करें CMF बड्स 2 की तो इसमें 13.5 घंटे तक और केस के साथ 55 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। 10 मिनट का क्विक चार्ज साढ़े सात घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। जबकि, CMF Buds 2 Plus 14 घंटे तक और केस के साथ 61.5 घंटे तक प्लेबैक टाइम देता है। 10 मिनट के क्विक चार्ज के साथ इसे आठ घंटे तक यूज किया जा सकता है।

Created On :   29 April 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story