- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor Pad GT मीडियाटेक डाइमेंशन...
न्यू टैबलेट: Honor Pad GT मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 एक्सट्रीम एडिशन चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

- इसमें 10,100mAh की बैटरी दी गई है
- 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है
- इसमें 11.5 इंच LCD स्क्रीन दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने अपने लेटेस्ट गेमिंग टैबलेट पेड जीटी (Pad GT) को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 एक्सट्रीम एडिशन चिपसेट दिया गया है। साथ ही पावर के लिए इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,100mAh की बैटरी दी गई है। पेड में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है।
मेटल बॉडी के साथ आने वाले इस टैबलेट का वजन 480 ग्राम है और यह सिर्फ 6.12 मिमी मोटी है। इसे एंटी-फाउलिंग सरफेस के साथ डिजाइन किया गया है। टैबलेट ब्लू, ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह चीन में Honor China ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Honor Pad GT की कीमत
चीन में हॉनर पैड जीटी को CNY 1,899 (लगभग 22,200 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,700 रुपए), 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,200 रुपए), जबकि 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 32,800 रुपए) है।
Honor Pad GT की स्पेसिफिकेशन
इस टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 11.5 इंच LCD स्क्रीन है, जो कि 2.8K (2,800×1,840 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1.07 बिलियन कलर और 500 निट्स ब्राइटनेस लेवल है। इस IMAX एन्हांस्ड स्क्रीन में AI डिफोकस आई प्रोटेक्शन, नेचुरल लाइट आई प्रोटेक्शन, स्लीप एड डिस्प्ले, DC डिमिंग भी है और इसमें फ्लिकर-फ्री और लो ब्लू लाइट परफॉर्मेंस के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन है।
Honor Pad GT में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। टैबलेट Android 15-आधारित MagicOS 9.0 के साथ आता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 एक्सट्रीम एडिशन चिपसेट दिया गया है। पेड में 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।
ऑप्टिक्स के लिए, यह आठ स्पीकर और हॉनर के आइस कूलिंग सिस्टम से लैस है। टैबलेट कीबोर्ड और माउस मैपिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,100mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट है।
Created On :   25 April 2025 12:47 PM IST