एप्पल का चश्मा: Apple बना रहा है कैमरे वाला स्मार्ट ग्लास, AirPods में मिल सकता है ये धांसू फीचर

Apple बना रहा है कैमरे वाला स्मार्ट ग्लास, AirPods में मिल सकता है ये धांसू फीचर
  • स्मार्ट ग्लास में कैमरा मिल सकता है
  • इसमें माइक्रोफोन भी दिया जा सकता है
  • इंफ्रारेड कैमरों वाले एयरपोड्स भी आ सकते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) इन दिनों अपने 'स्मार्ट चश्मा' पर काम कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन स्मार्ट ग्लास में कैमरा और माइक्रोफोन देखने को मिल सकता है। कई रिपोर्टों के अनुसार, इंफ्रारेड कैमरों वाले स्मार्ट AirPods पर भी काम चल रहा है।

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एप्पल का स्मार्ट ग्लास प्रोजेक्ट का कोड नाम N50 है, जो कि डेवलपमेंट फेज में है। कंपनी इन स्मार्ट ग्लास को एक ट्रू "एप्पल इंटेलिजेंस" डिवाइस बना सकती है।

गुरमन ने बताया, "डिवाइस आस-पास के एटमॉस्फेयर का एनालिसिस करेगा और पहनने वाले को जानकारी देगा।" लेकिन यह प्रोजेक्ट "अभी तैयार होने के करीब नहीं है" और संभवतः इसे जल्दी बाजार में नहीं लाया जा सकता।

रिपोर्ट के अनुसार, Apple को स्मार्ट ग्लास लॉन्च करने में देरी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें कई चुनौतियां भी हैं, जो खास टेक्नोलॉजी और डिजाइन से जुड़ी हुई हैं। यह यूजर्स को AI द्वारा सपोर्टेट एडवांस फीचर्स प्रदान कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, इससे पहले, गुरमन ने यह भी बताया कि Apple के AR ग्लास की पूरी तरह से कार्यात्मक जोड़ी में कम से कम तीन से पांच साल की देरी हो सकती है, क्योंकि कंपनी हार्डवेयर पावर, डिस्प्ले क्वालिटी, बैटरी लाइफ और स्लीक डिज़ाइन को संतुलित करने के "कठिन फॉर्मूले" से जूझ रही है।

इसके अलावा कंपनी ऐसे एयरपोड्स तैयार कर रही है जिनमें बाहर की ओर देखने वाले इन्फ्रारेड कैमरे दिए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि, ये कैमरे काफी हद तक आईफोन के फेस आईडी सिस्टम में इस्तेमाल किए जाने वाले सेंसर के समान होंगे। इन इन्फ्रारेड कैमरों का काम एनवायरनमेंट और स्पाटिअल डेटा इकट्ठा करना और उसे AI सिस्टम को सेंड करना होगा। ह तकनीक एयरपोड्स को अधिक पर्सनल और इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है।

Created On :   28 April 2025 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story