- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- HP ने भारत में लॉन्च किए AI फीचर्स...
एचपी पीसी: HP ने भारत में लॉन्च किए AI फीचर्स के साथ नए Copilot+ PC, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

- EliteBook, ProBook और OmniBook शामिल हैं
- एचपी के नए सभी पीसी AI फीचर्स के साथ आते हैं
- पीसी नए इंटेल कोर अल्ट्रा 200 V सीरीज से लैस हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कंप्यूटर एवं प्रिंटर हार्डवेयर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी HP (एचपी) ने भारत में अपने नए लैपटॉप्स की रेंज को लॉन्च किया है। इसमें एलीटबुक (EliteBook), प्रोबुक (ProBook) और ओमनीबुक (OmniBook) शामिल है। सभी पीसी AI फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी ने EliteBook और ProBook लाइनअप को एंटरप्राइस और रिटेल कस्टमर्स के लिए डिजाइन किया है और इसमें HP EliteBook 8 (G1i, G1a), HP EliteBook 6 (G1q G1a) और HP ProBook 4 G1q मॉडल शामिल हैं।
HP OmniBook फेमिली, जिसे क्रिएटर्स, फ्रीलांसरों और रोजमर्रा के यूजर्स के लिए पेश किया गया है और इसमें चार मॉडल शामिल हैं- OmniBook Ultra 14, OmniBook 5 16, OmniBook 7 Aero 13 और OmniBook X Flip 14। आइए जानते हैं इनकी कीमत और खूबियां...
HP EliteBook 8 (G1i, G1a), HP EliteBook 6 (G1q G1a), और HP ProBook 4 G1q की कीमत
HP EliteBook 8 G1i की शुरुआती कीमत 1,46,622 रुपए है, जबकि HP EliteBook 6 G1q को 87,440 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। HP ProBook 4 G1q की कीमत 77,200 रुपए से शुरू होती है। ये वर्तमान में HP के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
HP EliteBook 8 G1a और HP EliteBook 6 G1a की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि वे जल्द ही अपने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
HP OmniBook Ultra 14, OmniBook X Flip 14, HP Omnibook 7 Aero 13, HP OmniBook 5 16 की कीमत
HP OmniBook Ultra 14 की कीमत 1,86,499 रुपए से शुरू होती है, जबकि OmniBook X Flip 14 की कीमत 1,14,999 रुपए से शुरू होती है। HP OmniBook 7 Aero 13 की शुरुआती कीमत 87,499 रुपए है, जबकि OmniBook 5 16 की शुरुआती कीमत 78,999 रुपए है। सभी मॉडल HP के ऑनलाइन स्टोर और देश भर के HP World स्टोर के जरिए खरीदे जा सकेंगे।
मुख्य खूबियां
नए Copilot+ PC नए इंटेल कोर अल्ट्रा 200 V सीरीज, AMD Ryzen AI 300 सीरीज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X सीरीज प्रोसेसर के साथ आते हैं। इनमें डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) शामिल हैं जो प्रति सेकंड 40 से 55 ट्रिलियन ऑपरेशन (TOPS) करने में सक्षम हैं।
Created On :   25 April 2025 5:16 PM IST