Apple Store: भारत में इन दो शहरों में खुलेंगे 2 नए एप्पल स्टोर, जानिए क्या है कंपनी की योजना?

भारत में इन दो शहरों में खुलेंगे 2 नए एप्पल स्टोर, जानिए क्या है कंपनी की योजना?
  • रिपोर्ट में एप्पल के दो नए स्टोर खुलने की पुष्टि
  • इनकी लोकेशन को फाइनल कर दिया गया है
  • वर्तमान में एक दिल्ली में और दूसरा मुंबई में है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की ​दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) भारत में अपने रिटेल नेटवर्क के विस्तार की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्द ही दो नए शहरों में अपने दो नए एप्प्ल स्टोर को खोलने जा रही है, इस पर तेजी से काम कर रहा है। इनकी लोकेशन को भी फाइनल कर दिया गया है। आपको बता दें कि, क्यूपर्टिनो के पास पहले से ही दो स्टोर हैं, एक दिल्ली में और दूसरा मुंबई में। कंपनी ने पुष्टि की है कि चार और स्टोर खुलने वाले हैं।

नोएडा और पुणे में खुलेंगे स्टोर

कूपर्टीनो बेस्ड टेक दिग्गज की योजना को लेकर सामने आई रिपोर्ट में दो स्टोर की जानकारी मिली है, जिससे यह पुष्टि होती है कि ये स्टोर कहां खोले जा सकते हैं। Financial Express ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, कंपनी ने नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall of India) में तीसरा स्टोर खोलने की योजना बनाई है। इसके अलावा पुणे के कोपा मॉल (Kopa Mall) में चौथा एपल स्टोर खोला जाएगा।

कहां होंगे दो अन्य स्टोर?

रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली-NCR के अलावा, टेक दिग्गज अपने रिटेल नेटवर्क का और विस्तार करने के लिए बेंगलुरु और मुंबई में भी स्टोर खोलने की योजना बना रहा है। लिंक्डइन पर हाल ही में जॉब पोस्टिंग से Apple के अपने रिटेल कारोबार को बढ़ाने की योजना की पुष्टि होती है। कंपनी ने भारत में चार नए आगामी स्टोर के लिए कर्मचारियों को काम पर रखने के उद्देश्य से कई वैकेंसीज को पोस्ट किया।

800 करोड़ रुपए का कंबाइंड रेवेन्यू

इससे पहले कंपनी ने दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल (Select Citywalk Mall) और मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra Kurla Complex) (BKC) में अपने स्टोर खोले थे। एप्पल प्रोडक्ट के इन-स्टोर एक्सपीरियंस के साथ, कंपनी ने भारत में आईफोन की बिक्री में तेज वृद्धि देखी है, जहां अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसकी बाजार हिस्सेदारी 11 प्रतिशत तक पहुंच गई। वहीं इन दोनों स्टोर्स ने बिक्री के पहले साल में 800 करोड़ रुपए का कंबाइंड रेवेन्यू दर्ज किया।

Created On :   26 April 2025 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story