- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- ट्विटर ने सऊदी सरकार-समर्थित 6 हजार...
ट्विटर ने सऊदी सरकार-समर्थित 6 हजार खाते बंद किए
डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर ने सऊदी सरकार-समर्थित छह हजार (5,929) अकाउंट्स को बंद कर दिया है। प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन अकाउंट्स का इस्तेमाल सऊदी अरब सरकार-समर्थित सूचना संचालन के लिए किया जा रहा था। बंद किए गए सभी अकाउंट्स उन 88 हजार अकाउंट्स के मूल में थे, जिन्होंने वाइड रैंज ऑफ टॉपिक्स में स्पैंमी हरकतों का प्रतिनिधित्व किया था।
ट्विटर ने शुक्रवार को कहा कि उसने हमेशा के लिए इन अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से निलंबित कर दिया है। ट्विटर ने बयान जारी कर कहा, संभावित रूप से समझौता किए गए अकाउंट्स की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। हमने इन 88 हजार अकाउंट्स का डेटा का खुलासा नहीं किया है। सऊदी अरब की सरकार ने अभी तक ट्विटर की ओर से उठाए गए इस कदम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Created On :   23 Dec 2019 9:40 AM IST