ट्वीटर के सीईओ का बड़ा ऐलान, यूजर्स को 280 अक्षरों तक की सीमा से मिलेगी छूट!

Twitter CEOs big announcement, know, now users will get discount up to 280 characters, not 280
ट्वीटर के सीईओ का बड़ा ऐलान, यूजर्स को 280 अक्षरों तक की सीमा से मिलेगी छूट!
जानिए मस्क का प्लान ट्वीटर के सीईओ का बड़ा ऐलान, यूजर्स को 280 अक्षरों तक की सीमा से मिलेगी छूट!

डिजिटल डेस्क, दिल्ली।  ट्विटर के सीईओ एलन मस्क अपने फैसलों को लेकर हमेशा  सुर्खियों में रहते हैं। मस्क बीते कुछ दिनों से लगातार एक के बाद एक कई ऐलान कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीटर के जरिए  एक ऐलान किया है जिससे ट्वीटर के यूजर्स काफी खुश हो सकते हैं। 

एलन मस्क ने सोमवार को ट्वीट करते हुए जानकारी दी की माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म जल्द ही लॉन्गफार्म ट्वीट्स को 10,000 अक्षरों तक बढ़ा देगी. बता दें कोडिंग से जुड़े हुए वीडियो शेयर करने वाले यूट्यूबर एटदरेट द प्राइम अगेन ने मस्क से पूछा "डेव समुदाय और मैं सोच रहा था कि क्या आप ट्वीट्स में कोड ब्लॉक जोड़ सकते हैं?" जिसके बाद मस्क ने जवाब दिया, "अटैचमेंट के रूप में? कितने कैरेक्टर ? हम जल्द हीलॉन्गफॉर्म ट्वीट्स को 10 हजार तक बढ़ा रहे हैं." लॉन्गफॉर्म ट्वीट्स को 10 हजार तक बढ़ा रहे हैं." 

                                                     

एलन मस्क के पोस्ट के बाद से ही यूजर्स ने भी उनके  इस फैसले के लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। कई यूजर्स इस फैसले से खुश दिखाई दिए तो वहीं कुछ यूजर्स ने नाराजगी भी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा "तुम एक क्रेजी आदमी हो," वहीं दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, "!! वाह! यह वास्तव में अच्छी खबर है. वास्तविक माइक्रोब्लॉगिंग!"

कंपनी ने बीते माह ही घोषणा की थी कि यूएस में ब्लू सब्सक्राइबर प्लेटफॉर्म पर 4000 अक्षरों तक लंबे ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं। ऐसा केवल ब्लू सब्सक्राइबर ही करते हैं लेकिन नॉन सब्सक्राइबर उन्हें  पढ़, रिप्लाई, रीट्वीट और कोट कर सकते हैं। बता दें पहले ट्वीट करने के लिए केवल 280 अक्षरों की लिमिट थी जो अब भी गैर  सब्सक्राइबरों पर ही लागू होता है।
 

Created On :   6 March 2023 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story