बारिश का कहर: यूपी विधानसभा में भरा पानी, दूसरे गेट से बमुश्किल बाहर निकल सके सीएम योगी आदित्यनाथ, नगर निगम की छत भी हुई लीक

यूपी विधानसभा में भरा पानी, दूसरे गेट से बमुश्किल बाहर निकल सके सीएम योगी आदित्यनाथ, नगर निगम की छत भी हुई लीक
  • लखनऊ में बारिश से विधानसभा में भरा पानी
  • नगर निगम की छत में लीकेज
  • सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने साधा यूपी सरकार पर निशाना

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के चलते विधानसभा सत्र के दौरान परिसर के अंदर पानी भर गया है। परिसर में इतना पानी इकट्ठा हो गया है कि कर्मचारी और विधानमंडल के सदस्यों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा है। वहीं, लखनऊ नगर निगम की छत से भी पानी लीक होने की जानकारी है।

बता दें, जिस समय विधानरभा परिसर में पानी घुसा उस वक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहीं मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी को दूसरे गेट से बाहर निकाला गया।

विधानसभा का हाल

विधानसभा सत्र के दौरान परिसर में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिसर के वीडियो में यह देखा जा रहा है कि किस तरह कर्मचारी बाल्टी की मदद से पानी निकाल रहे हैं।

विधानसभा के बाहर भी जलभराव देखने को मिल रहा है। हजरतगंज इलाके में भीषण बारिश के चलते सड़कें पानी से लबालब भरी हैं। घुटनों तक पानी भरा है। बता दें, लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा और उत्तर प्रदेश में जलभराव को देखते हुए यूपी सरकार को घेरे में लिया है। उन्होंने कहा कि बजट की जरूरत यूपी को ज्यादा है। साथ ही, शिवपाल ने अपने एक्स अकाउंट पर विधानसभा परिसर की वीडियो भी अपलोड की है।

Created On :   31 July 2024 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story