New Delhi News: मुंबई में वेव्स शिखर सम्मेलन का पहला संस्करण, एक मई से होगा शुरु - बड़ी तैयारी

- वेव्स शिखर सम्मेलन का पहला संस्करण एक मई से मुंबई में
- मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने की है तैयारी
New Delhi News. दुनिया भर के तमाम देशों की मनोरंजन, कंटेंट और क्रिएशन से जुड़ी तमाम हस्तियां एक मई से मुंबई में जुटेंगी। एक से 4 मई तक मुंबई में पहला विश्व श्रव्य दृश्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का आयोजन हो रहा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। वेव्स का आयोजन विभिन्न देशों के रचनाकारों को जोड़ने तथा मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के मकसद से हो रहा है। दरअसल अतीत में जिस प्रकार कुछ आर्थिक विचारकों ने विश्व आर्थिक मंच के आयोजन के लिए दावोस और फिल्म महोत्सव के लिए कांन्स को वैश्विक ब्रांड के रूप में प्रस्तुत किया, उसी प्रकार मोदी सरकार मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने के लिए उभरकर समय से आगे रहना चाहती है। भारत का मीडिया और मनोरंजन उद्योग 2029 तक 50 अरब अमेरिकी डॉलर के संभावित बाजार के साथ विकास के महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंचने के लिए तैयार है। ऐसी स्थिति में फिल्मों, ओटीटी, गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, एआई, एवीजीसी-एक्सआर और उभरती हुई तकनीकों को एक साथ प्रस्तुत करने वाले अपनी तरह के पहले आयोजन के रूप में यह शिखर सम्मेलन संपूर्ण विश्व के सृजनकर्ताओं, उद्योग जगत के दिग्गजों और निवेशकों को एक मंच पर लाने वाला है।
वैश्विक मीडिया संवाद में शामिल होंगे 100 देश
एक अधिकारी के मुताबिक शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक मीडिया संवाद में 100 से अधिक देशों के भाग लेने की संभावना है। वेव्स में वैश्विक नीति निर्माता मीडिया विनियमन और उद्योग जगत के उभरते रूझानों पर चर्चा करेंगे। वेव्स में वैश्विक मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लक्ष्यों को हासिल करने की योजना के क्रियान्वयन के लिए रोडमैप की रूपरेख तैयार करने के संबंध में घोषणापत्र जारी किए जाने की संभावना है। यह शिखर सम्मेलन भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सृजनकर्त्ताओं को सांस्कृतिक आदान प्रदान का मंच बनेगा।
Created On :   22 April 2025 9:20 PM IST