New Delhi News: सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदार बने युवा - बिरला

सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदार बने युवा - बिरला
  • भारत के युवाओं में नवाचार, विविधता और वैश्विक नेतृत्व की भावना’
  • सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदार बने युवा

New Delhi News. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने युवाओं से सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण, नवाचार और वैश्विक नेतृत्व में सक्रिय रूप से भाग लेने तथा लोकतंत्र, अनुसंधान, कानून-निर्माण और प्रौद्योगिकी उन्नयन में शामिल होकर भारत की विकास गाथा में सार्थक योगदान देने का आग्रह किया । बिरला ने फगवाड़ा में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में “वन इंडिया एण्ड वन वर्ल्ड” विषय के अंतर्गत आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव और स्टडी ग्रांट अवार्ड्स को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियाँ कीं। उन्होंने आर्थिक विकास, सामाजिक समानता, वैश्विक नेतृत्व और स्थिरता के विजन पर आधारित ‘विकसित भारत 2047’ की अवधारणा की बात भी की। लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत को पूरी दुनिया में प्रौद्योगिकी, शासन, शिक्षा और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे युवाओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने छात्रों को दृढ़ संकल्प के साथ चुनौतियों का सामना करने तथा नवाचार, समर्पण और सेवा की भावना के साथ विश्व में भारत की स्थिति को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Created On :   22 April 2025 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story