New Delhi News: वन नेशन, वन इलेक्शन के पक्ष में माहौल बनाएंगे छात्र नेता, सम्मेलन का आयोजन

- बुधवार को स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन द्वारा छात्र सम्मेलन का आयोजन
- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंन्द्र प्रधान, मंडाविया समेत कई हस्तियां होंगी शामिल
New Delhi News. भाजपा वक्फ संशोधन विधेयक को संसद से पारित कराने के बाद अब ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विधेयक को लेकर देश भर में माहौल बनाने की तैयारी में है। संयुक्त संसदीय समिति इस विधेयक पर गहन और विस्तृत चर्चा कर रही है। वहीं, भाजपा इस विधेयक को लेकर आम जनता का भी समर्थन हासिल करने में जुटी है। खासतौर पर युवाओं के बीच इस विधेयक पर चर्चा का मंच तैयार कर रही है। हालांकि, भाजपा ने खुद को पर्दे के पीछे रखते हुए पार्टी की विचारधारा से संबंधित छात्र नेताओं को आगे किया है।
छात्र नेताओं द्वारा तैयार ‘स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन’ नामक इस मंच द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी स्थित डॉ अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा खेल व युवा मंत्री मनसुख मंडाविया संबोधित करेंगे। इसके अलावा कई अन्य विद्वान वक्ता और राष्ट्रीय स्तर की हस्तियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है। इस कार्यक्रम में देश भर से छात्र नेताओं को आमंत्रित कि
Created On :   22 April 2025 8:18 PM IST