ऊखीमठ चमोली नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 9 घायल
डिजिटल डेस्क,चमोली। उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को चमोली जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तीर्थयात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 9 लोग घायल हो गए। वहीं, अभी तक ड्राइवर का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम खाई में ड्राइवर की तलाश कर रही है।
दरअसल, ऊखीमठ-चमोली नेशनल हाईवे 107 पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां तीर्थयात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त टेंपो ट्रैवलर में 10 यात्री (ड्राइवर सहित) सवार थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से टेंपो ट्रैवलर में सवार तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू किया। टेंपो ट्रैवलर का चालक लापता बताया जा रहा है। रेस्क्यू टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। सभी लोग उत्तर प्रदेश के हैं। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने घायल 9 तीर्थयात्रियों को एम्बुलेंस के जरिए चमोली के जिला हॉस्पिटल गोपेश्वर भेजा, जहां घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, टेंपो ट्रैवलर में सवार सभी तीर्थयात्री केदारनाथ धाम दर्शन के बाद बदरीनाथ जा रहे थे, उसी दौरान बीच रास्ते में मंडल के पास टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया।
हादसे में घायल हुए लोगों के नाम:-
1. नमन रस्तोगी (22 वर्ष), पिता संजय रस्तोगी, निवासी बदायूं, यूपी
2. अनुग्य रस्तोगी (29 वर्ष), डी/ओ संजय रस्तोगी
3. अन्नय रस्तोगी (17 वर्ष), पिता महेश रस्तोगी
4. मौलिक रस्तोगी (16 वर्ष), पिता शैलेश रस्तोगी
5. ध्रुव रस्तोगी (17 वर्ष) एस/ओ विक्रांत रस्तोगी, मेरठ, यूपी
6. मिस्टी रस्तोगी (19 वर्ष), डी/ओ विक्रांत रस्तोगी
7. अभिषेक रस्तोगी, फरुर्खाबाद, यूपी
8. प्रखर रस्तोगी
9. शैली रस्तोगी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jun 2023 10:57 PM IST