उत्तराखंड पॉलिटिक्स: पूर्व CM हरीश रावत का BJP पर तीखा हमला, भाजपा पर धर्म के नाम पर समाज को बांटने का लगाया आरोप

- पूर्व CM हरीश रावत का भाजपा पर हमला
- भाजपा पर धर्म के नाम पर समाज को बांटने का लगाया आरोप
- कांग्रेस नेता ने सनातन और हिंदू परंपरा को लेकर उठाए सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर भाजपा के खिलाफ समाज को धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा अब हिंदू धर्म को भी राजनीतिक लाभ के लिए विभाजित कर रही है।
हरीश रावत का भाजपा पर हमला
हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की राजनीति केवल बांटने और भ्रम फैलाने पर आधारित है। पहले यह पार्टी हिंदू-मुसलमान के नाम पर समाज को बांटती रही, और अब वह उन हिंदुओं को भी 'असली हिंदू' नहीं मान रही जो भाजपा की विचारधारा से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा का प्रचार तंत्र अब उन हिंदुओं को भी हिंदू नहीं मानता जो उनकी हां में हां नहीं मिलाते। यह लोग अब जातियों के नाम पर भी समाज को बांटने की कोशिश करेंगे, क्योंकि इनका एकमात्र उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना है।"
रावत ने कहा कि उत्तराखंड ने भाजपा के झूठ को पहले भी झेला है और आज भी भाजपा का पूरा तंत्र समाज को बांटने की राजनीति पर टिका हुआ है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में सनातन परंपरा और हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए थे।
भाजपा की कथनी और करनी में फर्क
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से 2017 की शुरुआत तक कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए पारंपरिक मेलों और उत्सवों को बढ़ावा दिया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने वरिष्ठ नेता जोत सिंह घुनसोला के नेतृत्व में "मेला संवर्धन परिषद" का गठन किया और पुराने मेलों को नया रूप दिया। इसके साथ ही कई नए क्षेत्रों में भी सांस्कृतिक मेलों की शुरुआत की गई।
रावत ने कहा कि आज उत्तराखंड में 100 से अधिक ऐसे मेले आयोजित हो रहे हैं, जो राज्य की संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने भाजपा से सवाल पूछा कि क्या कांग्रेस का यह प्रयास सनातन और हिंदू परंपरा का पोषण नहीं है? उन्होंने अंत में कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है, जबकि कांग्रेस ने संस्कृति और परंपरा को संजोने का काम धरातल पर किया है।
Created On :   17 April 2025 12:46 AM IST