स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने डेंगू रोकथाम को लेकर दिए कई निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने डेंगू रोकथाम को लेकर दिए कई निर्देश

डिजिटल डेस्क, देहरादून। सूबे में डेंगू रोग के नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जनपद स्तर पर डेंगू नियंत्रण को लेकर प्रभावी कदम उठाने को कहा गया है।

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि डेंगू रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग को पहले ही अलर्ट मोड पर रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सभी जनपदों में मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में 16 मई से 15 जून 2033 तक जन जागरूकता अभियान चलाए गए। बरसाती सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में डेंगू संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। डेंगू संभावित जनपदों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी एवं नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में जनजागरूकता एवं बचाव हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। यदि किसी व्यक्ति में डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं तो प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही डेंगू रोगियों के समुचित उपचार के लिए प्रदेशभर में 1466 आइसोलेशन बेड आरक्षित किए गए हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 July 2023 8:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story