हादसा: गाय को बचाने कुएं में उतरे तीन ग्रामीणों की मौत, एक की हालत गंभीर

गाय को बचाने कुएं में उतरे तीन ग्रामीणों की मौत, एक की हालत गंभीर
  • नागौद थाना क्षेत्र के उमरी गांव में सामने आया दर्दनाक हादसा
  • हॉस्पिटल में मची चीख-पुकार
  • डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित किया

डिजिटल डेस्क, सतना। मध्यप्रदेश के सतना में नागौद थाना क्षेत्र के उमरी गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां कुएं में गिरी गाय को बचाने की कोशिश में 3 युवकों की जान चली गई, वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से गांव में हडक़ंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को तकरीबन 8 बजे दहायत परिवार की गाय अचानक गांव के ही एक कुंए में गिर गई। यह बात पता चलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र होकर बचाव के प्रयास में जुट गए। सबसे पहले तीन लोग रस्सियां लेकर कुएं में उतर गए, मगर नीचे जाते ही एक-एक कर बेसुध होकर गिरने लगे। यह देखकर दो और युवक कुएं में उतरे मगर आधे रास्ते में सांस लेने में परेशानी होने लगी, लिहाजा किसी तरह बाहर निकले और बेहोश हो गए। यह खबर किसी ने डॉयल 100 पर पहुंचाई तो टीआई अशोक पांडेय अपनी टीम के साथ आनन-फानन उमरी पहुंच गए। उन्होंने पास में ही काम कर रही चैन माउंटेन मशीन बुलवा लिया, जिसकी मदद से कुछ लोगों को चेहरे पर गीले कपड़े बंधवाकर नीचे भेजते हुए कुएं में फंसे अशोक सिंह पुत्र गंगा सिंह 45 वर्ष, रामरतन पुत्र ददुआ दहायत 22 वर्ष, विष्णु पुत्र किशोरीलाल दहायत 24 वर्ष, को बाहर खींच लिया।

डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित किया

तीनों को दो अन्य ग्रामीणों के साथ सिविल अस्पताल नागौद लाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के पश्चात 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायलों को भर्ती कर लिया। एक युवक को त्वरित उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरे की स्थिति पर अब भी नजर रखी जा रही है। मृत ग्रामीणों के शव मरचुरी में रखवाए गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह कराया जाएगा।

हॉस्पिटल में मची चीख-पुकार

एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से अस्पताल में चीख-पुकार मच गई। मृतकों के परिजन बदहवास होकर रोने-बिलखने लगे, जिनको संभालना काफी मुश्किल हो गया। इस बीच घटना की जानकारी लगने पर एसडीएम एपी द्विवेदी, एसडीओपी विदिता डागर भी हॉस्पिटल पहुंच गए। उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए ड्यूटी डॉक्टर से घायल ग्रामीण के स्वास्थ्य के संबंध में भी सवाल-जवाब कर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। पुलिस की एक टीम को घटनाक्रम की जांच के लिए उमरी की तरफ रवाना किया गया है।

Created On :   6 Jun 2024 9:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story