पुलिस ने किया खुलासा: तीन बहनों ने पिता के साथ मिलकर बड़े भाई को उतारा था मौत के घाट, चारों पर हत्या का मामला दर्ज

तीन बहनों ने पिता के साथ मिलकर बड़े भाई को उतारा था मौत के घाट, चारों पर हत्या का मामला दर्ज
  • पिता के साथ 3 बहनों ने की बड़े भाई की हत्या
  • पुलिस ने किया मामले का खुलासा
  • चारों पर हत्या का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम लकड़ाई जम्होड़ी में ३० मार्च की सुबह एक युवक का शव मिला था। पीएम रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ था कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की हत्या उसकी तीन सगी बहनों और पिता ने मिलकर की है। दरअसल युवक की शादी होने वाली थी। युवक ससुराल छोडक़र मायके में रह रही बहनों को साथ नहीं रखना चाहता था और पिता से रुपए की डिमांड करता था। इसी बात पर घटना दिनांक को युवक का बहनों से विवाद हुआ था।

पुलिस ने बताया कि ३० मार्च की सुबह ३१ वर्षीय सतीश टेकाम का शव खेत में मिला था। मृतक का गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी। जांच में सामने आया कि सतीश की सगाई हो चुकी थी। उसकी शादी होने वाली थी। सतीश की दो बहने सुरेखा भलावी और राखी इवनाती ससुराल छोडक़र मायके में ही रहती थी। सतीश दोनों को अपने घर से निकालने की जिद और पिता से रुपयों की मांग कर रहा था। इसी बात पर दोनों बहनों का सतीश से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान तीसरी बहन संगीता इनवाती और पिता गिरधारी टेकाम ने सतीश को जमीन पर पटका और उसके हाथ-पैर पकड़ लिए थे। सुरेखा भलावी ने रस्सी से सतीश का गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

कुएं में फेंकने जा रहे थे शव, कुत्ते भोंके तो छोड़ भागे

तीनों आरोपी बहनों और पिता ने हत्या के साक्ष्य मिटाने शव को कुएं में फेंकने का प्रयास किया था। दरअसल हत्या के बाद चारों आरोपी घर से लगभग सौ मीटर दूर खेत में बने कुएं में शव फेंकने ले जा रहे थे। इस दौरान कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर चारों शव खेत में ही फेंककर भाग गए थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Created On :   2 April 2024 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story