- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जीवन ज्योति बीमा का भुगतान पाने...
Jabalpur News: जीवन ज्योति बीमा का भुगतान पाने महीनों से भटक रही नाॅमिनी

- आरोप: हमें लगातार गुमराह कर रहे अधिकारी
- बैंक अधिकारियों से संपर्क किया गया पर जीवन ज्योति बीमा राशि के संबंध में सही जवाब नहीं मिल सका।
- परेशान होकर पीड़ित अब कोर्ट में केस कर न्याय मांगेगा।
Jabalpur News: बीमा कंपनियां आम लोगों को राहत देने का दावा करती हैं। सारे दस्तावेज जमा करने के बाद अनेक प्रकार की खामियां निकाली जाती है और उसके बाद क्लेम के लिए जिम्मेदार चक्कर लगवाने लगते हैं। ऐसी ही स्थिति से परेशान होकर नागपुर कामटी महाराष्ट्र निवासी मोहित राजू ने शिकायत की है कि उनके पिता राजू गोंडाने का बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता था।
खाता क्रमांक 60463103445 से जीवन ज्योति बीमा का प्रीमियम काटा जा रहा था। बीमित राजू गोंडाने की अक्टूबर 2024 में एक हादसे में मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद परिजनों ने बैंक के माध्यम से मृत्यु प्रमाण पत्र सहित सारे दस्तावेज बीमा कंपनी में सबमिट किया गया था। वहां से जल्द भुगतान करने का वादा किया गया था पर महीनों बीत जाने के बाद भी बीमा कंपनी की तरफ से बैंक को कोई जवाब नहीं दिया गया और न ही नाॅमिनी ममता राजू गोंडाने के खाते में क्लेम की राशि भेजी गई।
पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ गोलमाल किया जा रहा है। वह संपर्क करता है तो जिम्मेदार अब कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। परेशान होकर पीड़ित अब कोर्ट में केस कर न्याय मांगेगा। वहीं बैंक अधिकारियों से संपर्क किया गया पर जीवन ज्योति बीमा राशि के संबंध में सही जवाब नहीं मिल सका।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएं
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।
Created On :   25 April 2025 3:35 PM IST