Chhindwara News: संयुक्त टीम ने मॉल और मिठाई दुकानों में दी दबिश, टीम ने जब्त किए मिठाइयों के सैंपल
- दीपावली त्यौहार पर पूर्व खाद्य पदार्थों की हो रही जांच
- कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कई विभागों की टीम गठित की
- सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे
Chhindwara News: दीपावली त्यौहार पर पूर्व खाद्य पदार्थों की जांच के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने राजस्व विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग की चार संयुक्त टीम गठित की है। यह टीमें मिठाई दुकानों और मॉल में दबिश देकर कार्रवाई कर रही है।
सोमवार को एसडीएम सुधीर जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा की संयुक्त टीम ने शहर के रिलायंस स्मार्ट मॉल, शॉपिंग जोन मॉल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थों की जांच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा द्वारा पंकज स्वीट्स उमरानाला, मधुर स्वीट्स उमरानाला, कराड़े स्वीट्स, बर्डे स्वीट्स का निरीक्षण कर मिठाई, मैदा, बेसन के सैंपल लिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम भंडूरिया समेत टीम ने तामिया के श्रीकृष्ण स्वीट्स, बीकानेर नमकीन, गुप्ता होटल, कर्मा इंदौर स्वीट्स का निरीक्षण कर नमकीन एवं गजक का सैंपल लिया है। टीम ने एक्सपायर खाद्य पदार्थ नमकीन, रसगुल्ला नष्ट कराया। एक अन्य टीम में आपूर्ति अधिकारी नागेश्वर श्रीवास और पंकज घाघरे द्वारा सिंगोड़ी में मिठाई दुकानों की जांच कर सात सैंपल जब्त किए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूपराम सनोडिया द्वारा खमरा स्थित होटलों से दो खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए है। सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे।
Created On :   29 Oct 2024 9:53 AM IST