तेलंगाना सुरंग हादसा: सुरंग में अंदर फंसे हुए 8 लोगों के बचने की संभावना कम- मंत्री राव

- श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग
- सुरंग का निर्माणाधीन खंड आंशिक रूप से ढहा
- फंसे 8 लोगों तक पहुंचने की हर संभव कोशिश जारी
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना के मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने आज सोमवार को कहा कि दो दिन पहले श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के निर्माणाधीन खंड के आंशिक रूप से ढहने के बाद उसमें फंस गए 8 लोगों के बचने की संभावना अब बहुत कम है, हालांकि उन तक पहुंचने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। टनल में पिछले 48 घंटों से फंसे लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के मनोज कुमार और श्री निवास, जम्मू कश्मीर के सनी सिंह, पंजाब के गुरप्रीत सिंह और झारखंड के संदीप साहू, जेगता जेस, संतोष साहू और अनुज साहू के रूप में हुई है। इन आठ लोगों में से दो इंजीनियर, दो ऑपरेटर और 4 मजदूर हैं।
राव ने यह भी बताया कि 2023 में उत्तराखंड में ‘सिल्कयारा बेंड-बरकोट’ टनल में फंसे निर्माण श्रमिकों को बचाने वाले रैट माइनर्स की एक टीम लोगों को निकालने के लिए बचाव दल के साथ सहयोग कर रही है। रैट माइनर्स हाथ से पर्वतीय क्षेत्रों की खुदाई करने में महारत रखने वाले व्यक्तियों की टीम होती है। अधिकारियों ने सीएम को बताया कि सुरंग में पानी भरने से बचाव अभियान में बाधा आ रही है। पानी निकालने और सुरंग में ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार जारी है। फंसे 8 लोगों को निकालने के लिए भारतीय सेना, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के अथक प्रयासों के बावजूद बचाव अभियान में अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
मंत्री ने कहा फंसे हुए लोगों को बचाने में कम से कम 3 से 4 दिन लग सकते है। टनल में कीचड़ और मलबा है। जिससे बचाव दल को काम करने में कठिनाई आ रही है। मंत्री ने कहा ईमानदारी से कहूं तो उनके बचने की संभावना बहुत, बहुत, बहुत, बहुत ही कम है क्योंकि मैं खुद उस आखिरी छोर तक गया था जो (दुर्घटना स्थल से) लगभग 50 मीटर दूर था। जब हमने तस्वीरें लीं तो (सुरंग का) अंत दिखाई दे रहा था और 9 मीटर के व्यास वाली सुरंग में लगभग 30 फुट में से 25 फुट तक कीचड़ जमा है। हमारे पुकारे जाने पर दूसरी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।इसका मतलब उनके बचने की संभावना बहुत कम है। मंत्री ने कहा कई मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है।
Created On :   24 Feb 2025 7:24 PM IST