Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। दीपावली त्यौहार पर पूर्व खाद्य पदार्थों की जांच के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने राजस्व विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग की चार संयुक्त टीम गठित की है। यह टीमें मिठाई दुकानों और मॉल में दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। सात महीने से भुगतान को तरस रही समूह की महिलाओं की दशहरे की तरह दीवाली भी सूनी रहने वाली है। 144 स्व-सहायता समूह ऐसे हैं, जिन्हें दीवाली के पहले भी भुगतान नहीं किया गया है। ये महिलाएं सोमवार को महिला एवं बाल विकास कार्यालय के आसपास चक्कर काटती नजर आई।
Live Updates
- 29 Oct 2024 6:40 PM IST
Jabalpur News: 6.5 ग्राम हीमोग्लोबिन फिर भी अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं थी गर्भवती महिला
Jabalpur News: गर्भकाल के दौरान एक महिला स्वास्थ्य अधिकारियों के लगातार समझाने के बाद भी अस्पताल जाने तैयार नहीं हुई, अंत में 6.5 हीमोग्लोबिन के साथ जब मामला हाई रिस्क पर पहुँच गया, तब जाकर बड़ी मुश्किल से वह हायर सेंटर जाने तैयार हुई, जहाँ चिकित्सकों ने सुरक्षित प्रसव कराया। जानकारी के अनुसार विकासखंड सिहोरा के उपस्वास्थ्य केंद्र सरोली के अंतर्गत ग्राम प्रतापपुरा निवासी सोनाबाई पति सौरभ कोल के 15 सप्ताह की गर्भवती होने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्ताओं ने उसकी जाँच कराने के साथ स्वास्थ्य केंद्र में रजिस्ट्रेशन करा दिया।
- 29 Oct 2024 6:30 PM IST
Jabalpur News: 50 दिन पुरानी शिकायतों पर दिखाएँ गंभीरता
Jabalpur News: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाए। 50 दिन से अधिक समय से लम्बित शिकायतों पर तत्परता दिखाई जानी चाहिए। सीएम हेल्पलाइन में जो भी शिकायतें आती हैं उनका निराकरण एक निर्धारित समय-सीमा में किया जाना चाहिए। अब सीएम हेल्पलाइन की रेटिंग में हर हाल में सुधार करना है, इसके लिए हर शिकायत को पूरी गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उपरोक्त निर्देश कलेक्टर सभागर में आयोजित लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा कर कहा कि प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें। विशेष रूप से उन प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें जो 50 दिन से अधिक के हो चुके हैं।
- 29 Oct 2024 6:14 PM IST
Jabalpur News: रिंग रोड के आसपास 2 से 3 लाख रुपए एकड़ में हो रही रजिस्ट्री
Jabalpur News: चाैंकाने वाली बात है कि बरेला, बरगी और आसपास के क्षेत्रों में जहाँ से रिंग रोड गुजर रही है। वहाँ के गाँवों में वैसे तो जमीन के रेट लाखों रुपए एकड़ है लेकिन सरकारी गाइड लाइन में 2 से 3 लाख रुपए एकड़ दर्ज है और इसी दाम पर रजिस्ट्री हो रही है, जबकि खरीददार इससे कई गुना अधिक पर जमीन खरीद रहे हैं। यही कारण है कि साल में दूसरी बार सरकारी गाइडलाइन को बढ़ाने पर जोर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों में भी ऐसा ही हाे रहा था। इसलिए यहाँ करीब 75 फीसदी रेट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। यही हाल जिले के बहुत सारे क्षेत्रों का है।
- 29 Oct 2024 5:06 PM IST
Jabalpur News: देश के टॉप-100 कॉलेजों में शामिल हुआ शहर का शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय
Jabalpur News: नेशनल कमीशन फॉर इण्डियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम) ने पहली बार देश के आयुर्वेद कॉलेजों की ग्रेडिंग करते हुए रैंकिंग प्रदान की है, जिसमें गौरीघाट स्थित शासकीय आयुर्वेद कॉलेज को टॉप-100 आयुर्वेद संस्थानों में जगह मिली है। कॉलेज को 55.25 पर्सेंटाइल मिले हैं, जिसके बाद देश में 98वीं रैंक दी गई है, वहीं ग्रेडिंग में बी ग्रेड मिला है। इस सूची में मप्र से कुल 8 कॉलेजों को जगह मिली है, जिसमें भोपाल के शा. आयुर्वेद कॉलेज को 37वीं रैंक के साथ ए ग्रेड, शा. आयुर्वेद कॉलेज इंदौर को 89 रैंक के साथ बी ग्रेड के अलावा भोपाल के दो निजी आयुर्वेद कॉलेजों को क्रमश: 59 व 81वीं रैंक, इंदौर के एक निजी आयुर्वेद कॉलेज को बी ग्रेड के साथ 76वीं रैंक, बैतूल और मंदसौर के एक-एक निजी कॉलेज को क्रमश: 112 व 119वीं रैंक के साथ सी ग्रेड दिया गया। जानकारी के अनुसार प्रक्रिया में उन कॉलेजों को ही शामिल किया गया, जिन्हें तीन वर्षों से निरंतर शत प्रतिशत सीटों पर प्रवेश मिल रहे हैं। एनसीआईएसएम की टीम ने 2 माह पहले आयुर्वेद कॉलेजों का निरीक्षण किया था।
- 29 Oct 2024 4:38 PM IST
Jabalpur News: बिना एनओसी लिए ही बेच दी शैक्षणिक उपयोग के लिए लीज पर प्रदान की बेशकीमती जमीन
Jabalpur News: अवैध फीस वसूली के मामले में कार्रवाई के दायरे में आए जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन के खिलाफ एक और बड़ा मामला सामने आया है। बताया गया है कि जॉय स्कूल के संचालक को चंचल बाई कॉलेज के समीप राइट टाउन में शैक्षणिक उपयोग के लिए 7250 वर्गफीट जमीन की लीज मिली थी। लीज की शर्त में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ था कि जमीन का उपयोग केवल शैक्षणिक कार्य के लिए ही किया जाएगा। इसके बाद भी जॉय स्कूल के संचालक ने नगर निगम से एनओसी लिए बिना ही उस जमीन को किसी अन्य को बेच दिया।
- 29 Oct 2024 12:58 PM IST
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 29-अक्टूबर-2024 को डीजल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.82 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 28 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 92.82 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 29 Oct 2024 12:54 PM IST
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 29-अक्टूबर-2024 को पेट्रोल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.53 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 28 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 107.53 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 29 Oct 2024 11:55 AM IST
Panna News- डेंगू से हो रही मौतों के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, निकाली रैली
Panna News: शहर में लगातार डेंगू से हो रही मौतों के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता के नेतृत्व में रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि १५ दिनों के अंदर काफी संख्या में लोग डेंगू से संक्रमित होकर बीमार हो चुके हैं और पन्ना शहर में तीन मौतें भी हो चुकीं हैं।
यह भी पढ़े -डेंगू से हो रही मौतों के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, निकाली रैली
- 29 Oct 2024 11:55 AM IST
Panna News- आवासीय परिसर से जप्त की गई सागौन चिरान व मोटर, वन विभाग की टीम ने की कार्यवाही
Panna News: उत्तर वनमण्डल अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी के निर्देशन व उप वनमण्डलाधिकारी उप वनमण्डल विश्रामगंज के मार्गदर्शन में २८ अक्टूबर को सुबह ०७ बजे शहर के आगरा मोहल्ला में पुरूषोत्तम खरे के मकान परिसर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अवैध रूप से संग्रहित सागौन चिरान और मोटर को जप्त किया।
यह भी पढ़े -आवासीय परिसर से जप्त की गई सागौन चिरान व मोटर, वन विभाग की टीम ने की कार्यवाही
- 29 Oct 2024 11:54 AM IST
Chhindwara News- पिकअप और बाइक भिड़ंत में एक मृत, जहर के सेवन से अधेड़ की मौत, हर्रई थाना क्षेत्र के जुंगावानी और चांद के कुंभपानी की घटना
Chhindwara News: हर्रई थाना क्षेत्र के जुंगावानी के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी। अमरवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई। दूसरे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरी घटना चांद के ग्राम कुंभपानी की है। यहां एक अधेड़ ने जहर पी लिया था। इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
यह भी पढ़े -पिकअप और बाइक भिड़ंत में एक मृत, जहर के सेवन से अधेड़ की मौत, हर्रई थाना क्षेत्र के जुंगावानी और चांद के कुंभपानी की घटना
Created On :   29 Oct 2024 10:31 AM IST