Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। धूमा थाना अंतर्गत धनककड़ी गांव में संचालित पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन कंप्यूटर सेट चोरी कर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत घंसौर के सेलुआ कन्या आश्रम में उस समय हडक़ंप मच गया, जब छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। घबराकर छात्राएं दूसरे कमरे में चले गई और अधीक्षक को जानकारी दी। इधर, विभागीय अफसरों ने जल्द सुधार की बात कही है।
Live Updates
- 25 Oct 2024 11:03 AM IST
Chhindwara News- महंगी शराब मामला में हरियाणा और दिल्ली में छापेमारी
Chhindwara News: कोतवाली पुलिस ने तीन लाख रुपए कीमत की शराब के साथ पुनीत चाचड़ा को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि पुनीत दिल्ली और हरियाणा के सप्लायरों से शराब लेता था। इसके आधार पर पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई है। टीम ने पुनीत के बताए ठिकानों पर दबिश दी है।
यह भी पढ़े -महंगी शराब मामला में हरियाणा और दिल्ली में छापेमारी
- 25 Oct 2024 9:59 AM IST
Seoni News- पीएम श्री स्कूल धनककड़ी से कंप्यूटर ले उड़े चोर
Seoni: धूमा थाना अंतर्गत धनककड़ी गांव में संचालित पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन कंप्यूटर सेट चोरी कर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि संभवत: पूरी रैकी कर चोरी की गई है।
यह भी पढ़े -पीएम श्री स्कूल धनककड़ी से कंप्यूटर ले उड़े चोर
- 25 Oct 2024 9:58 AM IST
seoni News- कन्या आश्रम के छत का प्लास्टर गिरने से मचा हडक़ंप
seoni: जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत घंसौर के सेलुआ कन्या आश्रम में उस समय हडक़ंप मच गया, जब छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। घबराकर छात्राएं दूसरे कमरे में चले गई और अधीक्षक को जानकारी दी। इधर, विभागीय अफसरों ने जल्द सुधार की बात कही है। ज्ञात हो कि बारिश के पूर्व कई भवनों का सुधार नहीं किया गया। ऐसे में बारिश के दौरान भी कई जगह सीपेज को लेकर शिकायतें भी मिली थी।
यह भी पढ़े -कन्या आश्रम के छत का प्लास्टर गिरने से मचा हडक़ंप
Created On :   25 Oct 2024 9:57 AM IST