Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। धूमा थाना अंतर्गत धनककड़ी गांव में संचालित पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन कंप्यूटर सेट चोरी कर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत घंसौर के सेलुआ कन्या आश्रम में उस समय हडक़ंप मच गया, जब छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। घबराकर छात्राएं दूसरे कमरे में चले गई और अधीक्षक को जानकारी दी। इधर, विभागीय अफसरों ने जल्द सुधार की बात कही है।
Live Updates
- 25 Oct 2024 4:19 PM IST
Shahdol News: शहर के अंदरूनी मार्ग जर्जर व अतिक्रमण के शिकार
Shahdol News: संभागीय मुख्यालय का दर्जा प्राप्त होने के दो दशक बाद भी शहर के लिंक रोडों की दशा नहीं सुधारी जा सकी है। समय-समय पर होने वाले आयोजनों एवं सभा-जुलूस के दौरान मुख्य सडक़ों पर जाम लगने की नौबत आती रहती है, ऐसे में मुख्य सडक़ों पर पहुंचना मुश्किल होता है। बस्तियों व कालोनियों से होकर सडक़ें तो बनी हैं, जिन्हें लिंक रोड माना जा सकता है, लेकिन अधिकांश सडक़ें जर्जर होकर अतिक्रमण की शिकार हो चुकी हैे। इस दिशा में न तो नगरपालिका और न ही जिला प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है।
- 25 Oct 2024 4:11 PM IST
Shahdol News: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को वाहन ने रौंदा
Shahdol News: अमलाई थाना क्षेत्रांतर्गत हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा तो दूसरी घटना में सडक़ किनारे लगे मील के पत्थर से टकराकर बाइक सवार युवक ने दम तोड़ा। जानकारी के अनुसार छोटी अमलाई निवासी 32 वर्षीय पवन विश्वकर्मा पिता रामखेलावन विश्वकर्मा गुरुवार सुबह शहडोल-अनूपपुर हाईवे पर टहलने निकला था। लोगों ने बताया कि पवन अपने कान पर ईयर फोन लगाए हुए था, उसी समय पीछे से आ रहा अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए निकल भागा।
- 25 Oct 2024 4:04 PM IST
Shahdol News: पुष्य नक्षत्र पर लोगों ने की जमकर खरीददारी
Shahdol News: पुष्य नक्षत्र में खरीदी करना शुभ माना जाता है। दीपावली से 7 दिन पहले आने वाला पुष्य नक्षत्र इस साल 24 अक्टूबर को रहा। माना जाता है कि इस दिन खरीदी गई चीजें बरकत देती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि लाती हैं।
- 25 Oct 2024 3:54 PM IST
Shahdol News: नगरपालिका कब्जा छोड़ दे तो दूसरे बस स्टैंड की जरूरत ही नहीं पड़ेगी
Shahdol News: शहर से दूर ग्राम कोटमा के पास नए बस स्टैंड निर्माण के प्रस्ताव का विरोध लगातार जारी है। नगर के बुद्धजीवी व नागरिक नगरपालिका के प्रस्ताव का विरोध कर रहे है, अब बस एसोसियेशन भी आगे आ चुका है। जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा बुधवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि यदि मौजूदा बस स्टैंड परिसर के आधे हिस्से से नगरपालिका अपना कब्जा छोड़ दें तो हस्तांतरण की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। संघ के अध्यक्ष भागवत प्रसाद गौतम के नेतृत्व में बस मालिकों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बस स्टैण्ड के स्थानान्तरण का विरोध करते हुए कहा गया है कि कोटमा के आगे बस स्टैण्ड संचालित करने से आम जनता को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।
- 25 Oct 2024 3:46 PM IST
Shahdol News: कलेक्टर ने दीपावली पर्व के दौरान पटाखों की निगरानी के लिए सभी एसडीएम को दिए निर्देश
Shahdol News: दीपावली पर्व के दौरान पटाखों के निर्माण, उपयोग, बिक्री और प्रस्फोटन के दौरान जरूरी मानकों के पालन और निगरानी को लेकर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया है। इसमें कहा गया है कि पटाखों का प्रस्फोटन संवेदनशील क्षेत्रों जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम्स, हेल्थ केयर सेंटर, शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थलों से 100 मीटर की दूरी तक प्रतिबंधित रहना चाहिए। पटाखों में बेरियम सॉल्ट इत्यादि विषैले रसायनों का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है।
- 25 Oct 2024 2:55 PM IST
Satna News: इंजन की ठोकर लगने से सेफ्टी ऑडिट टीम में शामिल रेलवे के चीफ लोको इंस्पेक्टर की मौत
Satna News: रेलवे की सेफ्टी ऑडिट टीम में शामिल चीफ लोको इंस्पेक्टर जीतेंद्र नाथ शुक्ला की गुरुवार को दोपहर मझगवां रेलवे स्टेशन में निरीक्षण के दौरान गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के इंजन की ठोकर लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। पीछे से इंजन की ठोकर तब लगी जब वह ट्रैक से प्लेटफार्म नंबर 3 पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। ठोकर इतनी तेज थी कि वह दूर तक उछले। सिर पत्थर के खंभे से टकरा गया। जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। इसी बीच डीआरएम विवेकशील ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
- 25 Oct 2024 2:43 PM IST
Satna News: रास्ता रोककर 3 बदमाशों ने वाहन सवार से मांगे रुपए
Satna News: वाहन सवार को रोककर अड़ीबाजी करने वाले बदमाशों को मुंबई के हाई प्रोफाइल बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का सहारा लेकर धमकाने की कोशिश भारी पड़ गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर कुछ घंटों के अंदर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि प्रमोद उर्फ गुड्डा पुत्र रामपाल सिंह 46 वर्ष, निवासी बरदाडीह रोड मुख्त्यारगंज, बुधवार की देर रात को निजी वाहन में उचेहरा से सतना आ रहे थे। तकरीबन 3 बजे तिघरा शराब दुकान के पास 3 लोगों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए पैसे मांगे, मगर जब प्रमोद ने मना किया तो आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि अभी मुंबई में बाबा सिद्दीकी को निपटाकर आ रहे हैं और अब सतना सांसद की बारी है।
- 25 Oct 2024 2:03 PM IST
Seoni News: थोक सब्जी मण्डी से बेदखल होंगे फुटकर विक्रेता, लाइसेंसियों को भी अतिक्रमण हटाने का नोटिस
Seoni News: नागपुर रोड स्थित थोक फल एवं सब्जी मण्डी प्रांगण में बड़ी संख्या में दुकान लगाकर फुटकर सब्जी बेचने वालों को मंडी प्रशासन ने बेदखल करने की तैयारी कर ली है। मंडी प्रशासन द्वारा लगभग पौन सैकड़ा लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इनमें सिवनी सब्जी व्यापारी संघ के करीब आधा सैकड़ा लाइसेंसी थोक विक्रेता भी शामिल बताए जा रहे हैं। मंडी प्रशासन का नोटिस मिलने व अतिक्रमणकारी बताए जाने पर सब्जी व्यापारी संघ सकते में आ गया है। संघ के पदाधिकारी व सदस्य एकत्र होकर गुरुवार को कलेक्टर संस्कृति जैन से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंच गए थे। हालांकि संभागायुक्त के प्रवास के चलते उनकी कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो पाई, लेकिन कलेक्टर के नाम एक पत्र सौंपा गया है।
- 25 Oct 2024 1:12 PM IST
Seoni News: मेडिकल का सुरक्षा घेरा होगा कड़ा, बाहरी नहीं कर पाएंगे प्रवेश
Seoni News: शहर के बाहर कण्डीपार स्थित मेडिकल कॉलेज में इसी माह एमबीबीएस की पढ़ाई प्रारंभ होने के बाद अब यहां अध्ययनरत व निवासरत स्टूडेंट की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी गंभीरता दिखा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाएंगे। सीसीटीवी से मॉनीटरिंग बढ़ाई जाएगी। डीन व वार्डन द्वारा रात के समय हॉस्टल का निरीक्षण किया जाएगा। उक्त निर्देश संभागायुक्त अभय वर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में दिए गए।
- 25 Oct 2024 12:30 PM IST
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में आज 25-अक्टूबर-2024 को डीजल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.79 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 24 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 92.79 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
Created On :   25 Oct 2024 9:57 AM IST